सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजूकेशन सीबीएसई 12वीं के नतीजे फ्राइडे को जारी कर दिए गए. इस बार भी अपने शहर के स्टूडेंट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शहर का नाम रोशन किया. खास बात ये रही हर साल की तरह इस बार भी गल्र्स न सिर्फ ब्वॉयज से आगे रहीं बल्कि शहर की टॉप फाइव रैंक पर कब्जा जमाया. डीपीएस कल्याणपुर की आरुषि सेठ ने 99.20 परसेंट माक्र्स पाकर सिटी में टॉप किया है. वहीं डीपीएस आजाद नगर की स्वाति पाल 99 परसेंट माक्र्स के साथ सेकेंड टॉपर बनीं. सर पदमपत सिंहानियां की मुबाशिरा और डीपीएस कल्याणपुर की एकांशी ओझा 98.8 परसेंट के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन की अनन्या निगम 98.4 परसेंट के साथ फोर्थ रैैंक पर रहीं. यह सभी स्टूडेंट्स ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम से हैैं. इनके अलावा कामर्स स्ट्रीम की ताविशी अग्रवाल 98.2 परसेंट माक्र्स के साथ पांचवीं रैैंक पर रहीं.

कानपुर (ब्यूरो) सीबीएसई की ओर से सुबह करीब 11 बजे 12वीं के रिजल्ट जारी करने का एनाउंसमेंट किया गया। आनन फानन में स्कूलों में अपने अपने आईटी सेल को सभी स्टूडेंट्स के रोल नंबर के साथ रिजल्ट का प्रिंट आउट निकालने के मुस्तैदी के साथ तैनात कर दिया। रिजल्ट आते ही करीब 30-45 मिनट के अंदर सभी के रिजल्ट का प्रिंट आउट निकल आया। रिजल्ट निकालने के लिए हर स्कूल में दो से तीन कंप्यूटर्स पर आईटी सेल के वर्कर और टीचर्स को बैठाया गया।

दोस्तों के साथ पहुंचे स्कूल
रिजल्ट आने की इंफार्मेशन मिलते ही स्कूलों ने सभी स्टूडेंट्स को स्कूल बुलाया। कुछ दोस्तों संग तो कुछ गार्जियंस के साथ स्कूल पहुंचे। रिजल्ट हाथ में आते ही एक दूसरे को बधाई देते हुए माहौल जश्नमय हो गया। एक दूसरे को बधाई देने के साथ साथ पिज्जा, बर्गर और कोल्ड ड्रिंक पीकर जश्न मनाया गया। अच्छा रिजल्ट आने पर सभी की आंखों में खूशी के आंसू दिखाई पड़े।

टीचर्स से लिया आशीर्वाद
रिजल्ट निकलने के बाद स्टूडेंट्स अपने टीचर्स के पास पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया। अपने सब्जेक्ट टीचर से मिलकर अपने माक्र्स को बताया। क्लास की परफार्मेंस और टीचर द्वारा बताए गए टिप्स को लेकर डिस्कशन भी हुआ। स्टूडेंट्स के बेस्ट माक्र्स देखकर टीचर्स का सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया।

------------------------------------

Posted By: Inextlive