आंचल परिवार की इकलौती बेटी होने की वजह से पिता की लाडली तो रिश्तेदारों की भी दुलारी थी. पिता ने अपने मोबाइल में उन सभी चोटों के निशां सहेज कर रखे हैैं जो दामाद सूर्यांश ने उनकी उस बेटी को दिए थे जिसके खरोंच आने पर भी वे पूरा घर सिर पर उठा लेते थे. पिता ने बताया कि सूर्यांश का पूरा घर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से युक्त था. घर की सिक्योरिटी के लिए चार गार्ड थे. मेन गेट से अंदर तक कदम-कदम पर सीसीटीवी कैमरे लगे थे. सूर्यांश और उसकी मां का कमरा सेकेंड फ्लोर पर था. जबकि आंचल का कमरा फस्र्ट फ्लोर पर था. पहली मंजिल के लिए लिफ्ट नहीं थी. लिफ्ट सीधी दूसरी मंजिल पर रुकती थी. पूरे घर में सेंसर युक्त दरवाजे लगे हैं. आठ जर्मन शेफर्ड कुत्ते भी पाल रखे थे जिन्हें खुला रखा जाता था. दहशत की वजह से आंचल के परिवार वाले भी नहीं आते थे.

कानपुर (ब्यूरो) मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से दो डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। पूरे पोस्टमार्टम की वीडियो ग्राफी कराई गई। विसरा सुरक्षित कर एफएसएल जांच के लिए भेजा गया।
मां के सामने पीटता
मां रीना ने बताया कि सूर्यांश आंचल की पिटाई तो करता ही था, उसने मासूम अयांश को भी पीटना शुरू कर दिया था। अयांश को पिटता देख आंचल बर्दाश्त नहीं कर पाती थी। विरोध करने पर सूर्यांश उसे भी बेरहमी से पीटता था।

पूरे थाने को कर रखा था सेट
पति पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। मामला पुलिस तक पहुंचने का अनुमान भी सूर्यांश को हो गया था। इसीलिए उसने स्थानीय थाने और पुलिस अधिकारियों के बीच पैठ बनानी शुरू कर दी गई थी। आंचल की मां रीना ने बताया कि सूर्याश खुलकर कहता था कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। सूर्यांश ने थाना और सीओ ऑफिस को रेनोवेट कराया था। जिसकी वजह से थाना पुलिस ने उसे गोद में बिठा रखा था। दीपावली पर उसने थाने के पूरे स्टाफ को गिफ्ट भी दिया था। आंचल की सास ने उसे प्रॉपर्टी से बेदखल करने की प्रक्रिया शुरू की थी। जिसके तहत कोर्ट ने एक रिपोर्ट थाने से मांगी थी। जिसे थाना पुलिस ने बिना आंचल को नोटिस जारी किए दे दी थी।

करता था मेंटली टॉर्चर
मां रीना ने बताया कि शादी के कुछ महीने बाद ही आंचल कंसीव कर गई थी। आंचल बच्चा नहीं चाहती थी, जिसकी वजह से सूर्यांश ने मायके आकर ही उसकी पिटाई की थी। मां ने बताया कि इसके बाद आंचल का गॉल ब्लैडर का ऑपरेशन हुआ था। जिससे पेट पर निशान पड़ गया था। जिसकी वजह से सूर्यांश उसे मेंटली टॉर्चर करने लगा था।

घर पर आते हैं अंजान लोग
परिजनों का आरोप है कि घर में अंजान लोग आते थे, जिसका वह विरोध करती थी। विरोध करने की वजह से सास उसकी दुश्मन बन गई थी। कई बार उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। वहीं मां को आंचल ने बताया था कि सूर्यांश के लैपटॉप पर कुछ अश्लील तस्वीरें हैैं। विवाद होने के बाद से आंचल लैपटॉप अपने पास रखने लगी थी। दो दिन पहले ही एक नौकरानी की मदद से सूर्यांश लैपटॉप ले गया।

Posted By: Inextlive