kanpur@inext.co.in kanpur : गोविंद नगर स्थित एक फैक्ट्री में चेंबर सफाई के दौरान साथी को बचाने उतरे युवक की मौत हो गई. वहीं साथी की हालत भी गंभीर बनी हुई है. परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया

- गोविंद नगर स्थित फैक्ट्री में ठेकेदार के अंदर में हो रही थी सफाई, गैस निकलने से छाई बेहोशी

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : गोविंद नगर स्थित एक फैक्ट्री में चेंबर सफाई के दौरान साथी को बचाने उतरे युवक की मौत हो गई। वहीं साथी की हालत भी गंभीर बनी हुई है। परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। गोविंद नगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के ि1लए भेजा है।

बचाने में गवांई ख्ाुद की जान

चौबेपुर निवासी 25 साल का राहुल ठेकेदार अनिल के अंडर में मजदूरी करता था। परिवार में छोटी बहन मनीषा और छोटे भाई अभिषेक और समीर हैं। उसके साथ गांव का कल्लू भी काम करता था। परिजनों ने बताया कि फ्राइडे को ठेकेदार अनिल उसे गोविंद नगर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री में चेंबर की सफाई कराने के िलए ले गए थे। कल्लू चेंबर में उतरकर सफाई कर रहा था। इसी दौरान कल्लू को गैस की वजह से बेहोशी आनी लगी तो राहुल उसे बचाने के लिए चेंबर में उतरा। राहुल उसे बचाकर किसी तरह ऊपर ले आया लेकिन उसकी खुद की हालत बिगड़ गई। दोनों को पास के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों में मचा कोहराम

राहुल के मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने बताया कि ठेकेदार ने मुआवजे का आश्वासन दिया है। गोविंद नगर इंस्पेक्टर अनुराग मिश्र ने बताया कि फैक्ट्री मालिक और ठेकेदार से मुआवजे को लेकर परिजनों का समझौता हो गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने के चलते बिसरा सुरक्षित रखा गया है।

Posted By: Inextlive