वाइन शॉप में सेल्समैन ने फांसी लगाकर जान दी
कानपुर (ब्यूरो)। स्वरुप नगर स्थित वाइन शॉप के सेल्समैन ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। वहीं पनकी इलाके में भी एक युवक ने पेड़ में फंदा डाल कर जान दे दी। दोनों के आत्महत्या करने का कारण परिजन भी नहीं बता पा रहे है और न ही उनके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दुकान के अंदर फंदे पर लटका
मूलरूप से उन्नाव आसीवन कादिलपुर निवासी संतोष जायसवाल का बेटा अंशु (25) स्वरूप नगर पुराना सेल्स टैक्स रोड स्थित एक वाइन शॉप में सेल्समैन था। देर रात उसने फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया। सुबह दस बजने के बाद भी दुकान न खुलने पर दूसरे सेल्समैन ने जाकर दुकान खोली तो अंशु का शव दुकान के अंदर ही तार के सहारे फंदे पर लटकता मिला। परिजन भी आत्महत्या का कारण नहीं बता सके।
पेड़ में फंदा बना कर फांसी लगाई
पनका बहादुर नगर गांव निवासी जितेन्द्र (28) की तीन साल पहले शादी हुई थी। परिवार में बड़ा भाई ङ्क्षपटू और मां कमलेश हैं। जितेन्द्र ने फ्राईडे देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में घर से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित पेपर मिल के पास पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह क्षेत्रीय लोगों ने शव फंदे पर लटकता देखकर पनकी पुलिस के साथ ही परिजनों को सूचना दी।