चार्ज लेते ही एक्शन में एक दिन के ‘थानेदार’
कानपुर (ब्यूरो) सीबीएससी बोर्ड में हाई स्कूल के एग्जाम में टॉप करने वाली छात्रा मनस्वी सब्बरवाल को एक दिन का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कुंज बिहारी मिश्र ने उन्हें थाने का काम काज दिखाया। उसके बाद सर्राफा मार्केट का जायजा भी लिया। वहीं रेलबाजार में एक दिन की थानेदार दिशा शुक्ला को बनाया गया। सीसामऊ में रहने वाली छात्रा ने बताया कि वह आईएएस बनना चाहती हैैं। वहीं कर्नलगंज के एसीपी ऑफिस में एक दिन की एसीपी बनी पीपीएन कॉलेज की जैनब और एक दिन की थानेदार बनी इसी कॉलेज की आशिया राशिद। वहीं बिल्हौर थाने में सभ्या कटियार ने लोगों की परेशानी सुनी। थाने में महिला हेल्प डेस्क का काम भी देखा। चौबेपुर में स्नेहा सिंह भी एक दिन की थानेदार बनी और उन्होंने महिला उत्पीडऩ कम करने के आदेश दिए। शिवराजपुर में मीनाक्षी कटियार थानेदार बनी। मीनाक्षी ने सडक़ पर शराब पीकर हंगामा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा।
रिपोर्ट दर्ज करने का दिया आदेशकानपुर आउटर बिधनू थाना क्षेत्र के दीनदयालपुरम में बीते एक साल से देवर विवाहिता को नशीला पदार्थ पिलाकर रेप करता रहा। विवाहिता ने सास और पति से शिकायत की तो सभी ने उसे जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया। सिर से ऊपर पानी गुजर जाने पर विवाहिता ने मां को आपबीती सुनाई। फ्राइडे को पीडि़ता परिजनों के साथ बिधनू थाने पहुंची तो उसका सामना मिशन शक्ति के तहत थाना प्रभारी बनी 11 वीं की छात्रा मोनिका से हुआ। थाना प्रभारी छात्रा ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया।