चाचा नेहरू में बनेगा 20 बेड का पीडियाट्रिक आईसीयू
- सीएम के आदेश के बाद कोपरगंज स्थित चाचा नेहरू अस्पताल को चलाने की तैयारियां तेज
- 50 बेड की क्षमता में 20 आईसीयू बेड होंगे, दिन और रात की ओपीडी भी होगी शुरूKANPUR: कोपरगंज में वर्ष 1997 से बंद पड़े चाचा नेहरू अस्पताल को सीएम योगी के आदेश के बाद शुरू करने के लिए नगर निगम एक्टिव हो गया है। इस संबंध में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज का पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट नगर निगम की हेल्प भी करेगा। इस अस्पताल में बच्चों के इलाज के लिए 50 बेड की क्षमता होगी। जिसमें 20 बेड का पीडियाट्रिक आईसीयू भी होंगे। बच्चों के लिए दिन व रात की ओपीडी भी शुरू होगी। 15 दिनों में सभी जरूरी इंतजाम किए जाएंगे। संडे को इस बाबत महापौर प्रमिला पांडेय ने नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, मेडिकल कॉलेज में बालरोग विभाग के हेड प्रो.यशवंत राव, जीटीबी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ। दीपक श्रीवास्तव और नगर स्वास्थ्य अधिकारी (चिकित्सा) डॉ.अमित गौर के साथ मीटिंग की।
मेडिकल कॉलेज करेगा मददमीटिंग में नगर आयुक्त ने प्रो.यशवंत राव से कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों पर पड़ने वाले असर पर बात की। साथ ही अस्पताल में बच्चों के इलाज के लिए 50 बेड पर इलाज शुरू करने के लिए कितने डॉक्टर, नर्स, वार्ड ब्वॉय, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट की जरूरत होगी। पीडियाट्रिक आईसीयू, ऑक्सीजन व आइसोलेशन बेड के लिए एक वर्कप्लान तैयार करने को कहा। इसमें 20 बेड पीआईसीयू के व 30 ऑक्सीजनयुक्त बेड आइसोलेशन के होंगे। इस अस्पताल में कोरोना संक्रमित बच्चों के लेवल-2 स्तर के इलाज की व्यवस्था होगी। महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि अस्पताल के लिए जरूरी चीजों का एस्टीमेट तैयार कराएं। अस्पताल में जो कब्जे हैं उन्हें तत्काल खाली कराया जाए।