कोरोना वायरस के बढ़ते केसेस के बीच थर्ड वेव की आहट को देखते हुए कोविड अस्पतालों में व्यवस्थाएं पुख्ता की जा रही हैं. इसी के तहत शहर के सबसे बड़े और एकमात्र लेवल-3 स्तर के कोविड अस्पताल एलएलआर अस्पताल में भी तैयारियां हो रही है. अस्पताल में ऑक्सीजन को लेकर भी रणनीति तैयार की गई है. अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए तीन स्तरीय इंतजाम किए गए हैं. जिसमें सबसे क्रिटिकल पेशेंट्स को 99.99 परसेंट प्योर मेडिकल ऑक्सीजन मिले इसकी पूरी व्यवस्था की गई है.


कानपुर (ब्यूरो) कोरोना वायरस की थर्ड वेव को लेकर शासन ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर बेहद गंभीर है। वहीं टर्सरी केयर अस्पताल होने की वजह से एलएलआर अस्पताल में डॉक्टर्स किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। ऐसे में क्रिटिकल पेशेंट्स को लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन देने को प्राथमिकता दी जाएगी। पेशेंट्स लोड बढऩे पर ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट की ऑक्सीजन का प्रयोग किया जाएगा। मालूम हो कि एलएलआर अस्पताल में लिंडे कंपनी के तीन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं। इन्हें हैलट इमरजेंसी, बालरोग अस्पताल और सर्जरी डिपार्टमेंट के पास इंस्टॉल किए गए हैं।

''इस बार अस्पताल में कोविड पेशेंट्स के इलाज के लिए 650 बेड कैपेसिटी तक का इंतजाम किया जा रहा है। सभी वार्डों में पाइप्ड ऑक्सीजन लाइन डालने का काम चल रहा है। एक और ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का आर्डर दिया गया है। प्रो। आरके मौर्य, एसआईसी एलएलआर हॉस्पिटल

Posted By: Inextlive