बैंककर्मी बनकर खाते से निकाले 98 हजार
कानपुर(ब्यूरो)। साइबर ठग ने बैंककर्मी बनकर टीम वीवर एप्लीकेशन डाउनलोड कराया और अधिवक्ता के खाते से करीब 98 हजार रुपये पार कर दिए। घटना की जानकारी होने पर पीडि़त अधिवक्ता ने मामले की शिकायत रेलबाजार पुलिस से की। थाना पुलिस ने साइबर टीम के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है।21 अगस्त को आई कॉल
रेलबाजार मीरपुर छावनी निवासी अधिवक्ता प्रवीन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था। 21 अगस्त को उनके पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को एक्सिस बैंक का कर्मचारी बताया। साथ ही क्रेडिट कार्ड भेजने के लिए पर्सनल डिटेल की जानकारी मांगी। जिस पर उन्होंने फोन पर जानकारी देने से मना कर दिया। इस दौरान आरोपी ने उन्हें टीम वीवर एप्लीकेशन का एक ङ्क्षलक भेजा। जैसे ही उन्होंने लिंक को क्लिक कर पर्सनल डिटेल भरी, उनका फोन हैक हो गया। जिसके बाद उनके पास मौजूद आईसीआईसीआई बैंक के दूसरे क्रेडिट कार्ड से दो बार में करीब 98 हजार रुपये निकल गए। थाना प्रभारी विजय दर्शन शर्मा ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर साइबर सेल की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है।