92 करोड़ से होंगे न्यू कानपुर सिटी में डेवलपमेंट वक्र्स
कानपुर(ब्यूरो)। न्यू कानपुर सिटी बसने से पहले ही सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल व एजूकेशनल इंस्टीट्यूट के लिए जमीन तलाशने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। शायद यही वजह है कि केडीए ने न्यू कानपुर सिटी में डेवलपमेंट वक्र्स के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। फिलहाल इस हाउसिंग स्कीम में 92 करोड़ रुपये से डेवलपमेंट वक्र्स कराए जाने की तैयारी की जा रही है। इसमें 24 से लेकर 45 मीटर तक चौड़ी रोड, ड्रेनेज, सीवेज के अलावा केबल डक्ट भी बनेगी। हालांकि इस स्कीम का लेआउट का फाइनल होने का इंतजार हो रहा है। टेंटेटिव डिजाइन पहले ही बन चुकी है।
स्कूल और हॉस्पिटल भी
न्यू कानपुर सिटी का टोटल स्कीम एरिया लगभग 153 हेक्टेयर है। इसमें से फिलहाल 100 हेक्टेयर जमीन चिन्हित की गई है। पहला सेक्टर 65 हेक्टेयर होगा। इस स्कीम में डेवलपमेंट वक्र्स योजना को सात पार्ट में कराने की तैयारी है। इसके तहत सडक़ों का निर्माण कराया जाएगा। 24 से 45 मीटर चौड़े जोनल मार्ग का निर्माण कराया जाएगा। तीन अप्रैल को टेंडर खोले जाएगे।
9 महीने डेडलाइन
नौ महीने के अंदर सभी डेवलपमेंट वक्र्स पूरे किए जाने हैं। वहीं दूसरी तरफ 40 हेक्टेयर की बिनगवां आवासीय योजना में भी 10.16 करोड़ रुपये से डेवलपमेंट वक्र्स होंगे। इन्वेस्टर्स समिट में केडीए वीसी अरविन्द सिंह ने इस हाउसिंग स्कीम को भी रखा था। इसमें रेजीडेंशियल के अलावा कॉमर्शियल, स्कूल-कालेज-इंस्टीट्यूट, हॉस्पिटल, व होटल के लिए भी प्लॉट होंगे।