- वेडनेसडे को 4835 सैंपल की कोराना जांच हुई, एक्टिव केस 828

KANPUR: कोरोना पेशेंट्स की तेजी से रिकवरी का दौर जारी है। बुधवार को 140 पेशेंट कोविड हॉस्पिटल्स व होम आइसोलेशन के जरिए स्वस्थ हो गए। इनमें 97 पेशेंट होम आइसोलेशन में रह कर रिकवर हुए। इसके साथ ही कोरोना को मात देने वाले पेशेंट्स की संख्या बढ़कर 29667 हो गई है।

एंटीजेन में 21 पॉजिटिव

बुधवार को 4835 सैंपल की जांच की गई। इनमें से 2616 सैंपल के एंटीजेन टेस्ट में 21 लोग पॉजिटिव निकले। वहीं आरटीपीसीआर मशीन से 2137 सैंपल की जांच की गई, जबकि 82 सैंपल की जांच ट्रू नॉट-सीवी नॉट के जरिए हुई। कुल मिलाकर बुधवार को 91 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ ही सिटी में टोटल केस 31292 हो गए हैं, हालांकि एक्टिव पेशेंट्स की संख्या 828 रह गई है। वहीं दूसरी ओर बुधवार को इलाज के दौरान एक 29 वर्षीय महिला पेशेंट की मौत रामा मेडिकल कालेज में हो गई।

इन मोहल्लों में मिले पेशेंट

स्वरूप नगर, विष्णुपुरी, नौबस्ता, योगेंद्र विहार, लाजपत नगर, पांडु नगर, पटकापुर, कैंट, खलासी लाइन, शास्त्री नगर, श्याम नगर, मालरोड, तिलक नगर, ओमपुरवा, सिविल लाइन, बर्रा, गोविन्द नगर, कृष्णापुरम, अनवरगंज, दामोदर नगर, जूही, श्याम नगर, गुजैनी आदि

Posted By: Inextlive