एटीएम से 9 लाख रुपए किए चोरी
- तीन आरोपियों के कब्जे से दो लाख से ज्यादा रुपये बरामद
- तीन मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक चाबी और चोरी की बाइक बरामद kanpur : श्याम नगर स्थित पीएनबी के एटीएम बूथ से 9 लाख रुपये चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने एटीएम में कैश भरने वाली कंपनी के दो कर्मचारियों और एक अन्य युवक को अरेस्ट किया है। तीनों के पास से दो लाख ख्0 हजार रुपये, तीन मोबाइल और चोरी की एक बाइक बरामद की गई है। इस तरह से बनाया प्लानफतेहपुर निवासी कुलदीप सिंह राइटर बिजनेस सर्विसेज में काम करता था। क्म् सितंबर को कंपनी ने कैश शार्ट होने की वजह से कुलदीप को काम से निकाल दिया था। जिसके बाद से कुलदीप कंपनी को नुकसान पहुंचाने और रुपये कमाने का प्लान बना रहा था। उसका रूम पार्टनर फतेहपुर निवासी अखिलेश यादव एसएआईएस कैश में काम करता था। कुलदीप ने उसे रुपये का लालच दिया और उसकी इलेक्ट्रॉनिक चाभी ले ली। साथ ही अखिलेश का मोबाइल भी ले लिया। इसके बाद अपने तीसरे साथी बांदा निवासी अखिलेश सिंह को शामिल कर लिया।
इलेक्ट्रॉनिक चाबी से खोलाकुलदीप तीसरे साथी अखिलेश सिंह के साथ श्याम नगर के हरिहर धाम स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम बूथ पर पहुंचा। जहां अखिलेश बूथ के बाहर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था। जबकि कुलदीप ने इलेक्ट्रॉनिक चाबी से एटीएम मशीन खोली। अखिलेश यादव का मोबाइल वह लाया था जिस पर ओटीपी आ गया। ओटीपी डालते ही कैश ट्रे खुल गई और कुलदीप ने मशीन में रखे 9 लाख रुपये पार कर दिए। जानकारी होने पर पीएनबी के मैनेजर ने चकेरी थाने में एटीएम से 9 लाख चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। डीआईजी डॉ। प्रीतिंदर सिंह के मुताबिक तीन आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेजा गया है। बाकी रकम बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।