सरसौल में क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से आठवीं के छात्र की मौत हो गई. हाथीपुर गांव निवासी रणविजय का 15 साल का बेटा प्रियम उर्फ ओम गुरुवार सुबह स्कूल के लिए निकला था. वह सरसौल स्टेशन में क्रॉसिंग पार कर रहा था. इस दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. बैग से मिली नोटबुक और आईकार्ड से छात्र की शिनाख्त हुई. इसके बाद जीआरपी ने हादसे की जानकारी परिजनों को दी.


कानपुर (ब्यूरो) महाराजपुर थाना प्रभारी सतीश राठौर ने बताया कि आरके एजुकेशन महाराजपुर में पढऩे वाला छात्र अपने गांव से पैदल स्कूल जा रहा था। सरसौल रेलवे क्रॉसिंग फाटक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। छात्र अकेले था। सरसौल रेलवे स्टेशन के होम सिगनल पर बनी क्रॉसिंग पर आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) बन रहा है। कई महीने से रास्ता बंद है। रेलवे ने कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं बनाया है। बारिश की वजह से पूरे रास्ते में कीचड़ हो गया है। वहीं पुलिया के नीचे भी पानी भरा है, जिसकी वजह से छात्र पुलिया से नहीं जा सका और ट्रेन का शिकार हो गया।

Posted By: Inextlive