सूचना पाकर वक्त पर पहुंचने के मामले में कमिश्नरेट पुलिस ने प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है. कमिश्नरेट पुलिस सूचना मिलने के साढ़े आठ मिनट के अंदर मौके पर होती है. पीआरवी पुलिस रिस्पांस ह्वीकल की इस सफलता पर पुलिस आयुक्त ने जवानों को शुभकामनाएं दी हैं.


कानपुर (ब्यूरो) पुलिस कमिश्नर विजय ङ्क्षसह मीना ने बताया कि नोडल अधिकारी यूपी 112 बसन्त लाल के पर्यवेक्षण में जून महीने का रिस्पांस टाइम काफी बेहतर आया है। पीआरवी द्वारा प्रचलित माह जून 2022 में (इवेंट डिस्पैच इकनालेज इन रूट अराइवल एटीआर) की समस्त कार्यवाही में न्यूनतम समय लिया गया। यानी पुलिस की सूचना मिलने के बाद औसत साढ़े सात मिनट से साढ़े आठ मिनट के अंदर मौके पर पहुंची। प्रदेश में कमिश्नरेट पुलिस ने आठवां स्थान हासिल किया है, जबकि पूर्व में कानपुर नगर पुलिस 22वें से 32 वें नंबर पर रहती थी।

गौतमबुद्ध नगर टॉप पर
एडिशनल एसपी बसंतलाल ने बताया कि प्रदेश में सबसे बेहतर स्थिति गौतमबुद्ध नगर की है। वहां की पुलिस सूचना मिलने से साढ़े पांच से छह मिनट में मौके पर होती है। कमिश्नरेट में रिस्पांस टाइम बढ़ाने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं। इस शीर्ष तीन में लाने की कोशिश है। मुख्यालय 112, लखनऊ में हुई गोष्ठी में भी अपर पुलिस महानिदेशक 112 अशोक कुमार ङ्क्षसह ने कमिश्नरेट पुलिस द्वारा जो सुधार किया गया, उसकी प्रशंसा की गई।

Posted By: Inextlive