एचबीटीयू में बीटेेक की 880 सीटें एलॉट
कानपुर (ब्यूरो) एचबीटीयू के डीन एकेडमिक प्रो। आनंद कुमार ने बताया कि संस्थान में प्रवेश लेने के लिए काफी स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। ट्यूजडे को रैंक के हिसाब से पहले चरण की काउंसिङ्क्षलग में विभिन्न कोर्सों में सीटों को एलॉट किया गया। यहां बीटेक की 912 सीटें हैं, जिसमें से 880 सीटें आवंटित की गईं। अभी स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों, दिव्यांग कैटेगरी की 32 सीटें खाली हैं। काउंसिङ्क्षलग में अखिल भारतीय 37 सीटें भी आवंटित हो गई हैं।
11 को दूसरा राउंडकुलपति प्रो। समशेर ने बताया कि काउंसिङ्क्षलग शुरू है.9 अक्टूबर को स्टूडेंट्स नाम वापस ले सकते हैं और 10 अक्टूबर को खाली हुई सीटों का ब्योरा जारी किया जाएगा, जिसके आधार पर 11 अक्टूबर से दूसरे चरण की काउंसिङ्क्षलग कराई जाएगी। इसी तरह तीसरे चरण की काउसिङ्क्षलग 18 अक्टूबर से होगी और बची हुई सीटों पर आगे फैसला लिया जाएगा।
कंप्यूटर साइंस व आईटी की डिमांड
स्टूडेंट्स ने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियङ्क्षरग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलाजी और इलेक्ट्रानिक्स ब्रांच में ज्यादा रुझान दिखाया है। एचबीटीयू से मिले आंकड़ों के मुताबिक कंप्यूटर साइंस में 3136 रैंक से लेकर 17488 रैंक तक के विद्यार्थियों को सीटें आवंटित हुईं। वहीं इंफॉर्मेशन टेक्नोलाजी में 17813 से लेकर 21134 रैंक वालों को और इलेक्ट्रानिक्स में 20347 से 25446 रैंक तक के विद्यार्थियों को सीटें आवंटित हुईं। इलेक्ट्रिकल इंजीनियङ्क्षरग में 21924 से 30057 रैंक तक के विद्यार्थियों को सीट मिली।