kanpur@inext.co.in kanpur: बैंक के टोल फ्री नंबर की जगह गूगल पर साइबर ठगों ने अपने नंबर अपलोड कर रखे हैं. मंडे को इसी नंबर पर फोन करने पर कल्याणपुर की वृद्ध महिला के खाते से साइबर ठगों ने हजारों रुपये पार कर दिए.

- बैंक के टोल फ्री नंबर पर बात करने के चक्कर में साइबर ठगों के जाल में फंसी महिला

>kanpur@inext.co.in

KANPUR: बैंक के टोल फ्री नंबर की जगह गूगल पर साइबर ठगों ने अपने नंबर अपलोड कर रखे हैं। मंडे को इसी नंबर पर फोन करने पर कल्याणपुर की वृद्ध महिला के खाते से साइबर ठगों ने हजारों रुपये पार कर दिए। फोन पर रकम निकलने का मैसेज आने पर उन्हें पता लगा। पनकी बी ब्लॉक निवासी सरबजीत सिंह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री अर्मापुर से रिटायर हुए थे। उनकी पत्नी शारदा सिंह का रंजीत नगर स्थित पीएनबी में खाता है। मंडे शाम शारदा ने ऑनलाइन बैं¨कग के संबंध में जानकारी करने के लिए गूगल से सर्चकर बैंक के टोल फ्री नंबर पर फोन किया। दूसरी तरफ से बात करने वाले ने पहले तो शारदा के खाते की जानकारी ली और फिर एटीएम कार्ड नंबर व मोबाइल फोन पर भेजा गया ओटीपी (वनटाइम पासवर्ड) पूछ लिया। इसके आधे घंटे बाद शारदा के खाते से 83 हजार रुपये निकल गए। शारदा ने कल्याणपुर थाने में शिकायत की। थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है।

Posted By: Inextlive