दीवार तोडक़र 8 गाडिय़ों ने 3 घंटे में बुझाई आग, इस कंपाउंड में लगी भीषड़ आग
कानपुर(ब्यूरो)। संडे मॉर्निंग सीसामऊ थाना क्षेत्र के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना के बाद मौके पर शहर के पांच फायर स्टेशनों से फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गईं। गोदाम में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया था। तकरीबन तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मौके पर सीएफओ कानपुर और सभी अग्निशमन केंद्र के अधिकारी पहुंचे। आग की वजह से लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।
धुआं देख मचाया शोर
शहर के सीसामऊ थाना क्षेत्र में स्थित कानपुर टेनरी कंपाउंड के गोदाम में रविवार सुबह आग लग गई। सुबह करीब 7 बजे गोदाम से धुआं निकलता देख लोगों ने शोर मचाया। फायर विभाग को मिनी कंट्रोल रूम के माध्यम से आग लगने की सूचना मिली। जिसके कुछ ही देर बाद मौके पर दमकल विभाग की आठ गाडिय़ां पहुंच गईं। किदवई नगर, लाटूश रोड, मीरपुर, जाजमऊ, फजलगंज फायर स्टेशन से आईं गाडिय़ां आग बुझाने में जुट गईं।
धुएं की वजह से परेशानी
कुछ देर में मौके पर सीएफओ दीपक शर्मा भी पहुंचे। उन्होंने गोदाम के अंदर जाकर आग बुझाने के प्रयासों का जायजा लिया। तकरीबन तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि गोदाम में रखा मशीनरी से संबंधित समान जल रहा था। गोदाम के अंदर धुएं की वजह से आग बुझाने में काफी परेशानी हुई। फायर कर्मचारियों ने दीवारों को तोडक़र पॉइंट बनाए। इसके बाद आग को बुझाया जा सका। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।