सिटी पर अब तक 8 हजार लीटर कैमिकल का 'स्प्रे'
- नगर निगम का दावा, कोरोना वायरस के ट्रांसमीशन को रोकने के लिए लगभग 3 चौथाई शहर को किया जा चुका है सैनेटाइज
-शहर के सभी बड़े स्पॉट्स के साथ ऑफिस, मार्केट, मॉल्स, बस स्टेशन, कानपुर सेंट्रल को भी पूरी तरह सैनेटाइज किया गयाKANPUR: कोरोना से लड़ाई में सैनेटाइजेशन सबसे अहम हथियार है। अगर वायरस कहीं स्प्रेड हुआ है तो प्रॉपर सैनेटाइजेशन से इसे आगे ट्रांसमीट होने से रोका जा सकता है। नगर निगम इस हथियार का यूज करते हुए 26 मार्च से अब तक लगभग 3 चौथाई शहर को सैनेटाइज कर चुका है। सेनेटाइजेशन में अब तक 8,000 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड कैमिकल का छिड़काव किया जा चुका है। इसमें करीब 10 लाख रुपए नगर निगम के खर्च हो चुके हैं। नगर निगम रबिश प्रभारी रफीजुर्रहमान के मुताबिक 10 हजार लीटर कैमिकल की परचेज का ओर आर्डर दिया गया है। जो रिजर्व रखा जाएगा जरूरत पड़ने पर उसका यूज होगा।
नगर निगम के पास स्पे्र मशीन - 110 हैंडी स्प्रे मशीन हर वार्ड में सेनेट्री इंस्पेक्टर को दी गई -4-4 मशीन जेडएसओ को दी गई कंप्लेन सॉल्व करने को दी -6 मशीन वीआईपी कंप्लेन के लिए रिजर्व की गई -8 जेटिंग मशीन से शुरू किया गया है सैनेटाइजेशन-140 टोटल हैंडी स्प्रे मशीन सिटी में कर रही सैनेटाइजेशन
-2300 रुपए में एक स्प्रे मशीन नगर निगम ने परचेज की -3.22 लाख रुपए की खरीदी जा चुकी हैं 140 मशीनें ---------- कैमिकल की नहीं है कमी -8,000 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड हो चुका है यूज -10,000 लीटर कैमिकल किया गया था परचेज -2,000 लीटर कैमिकल ही बचा है नगर निगम के पास -10,000 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड परचेज करने की तैयारी -10 लीटर पानी में 300 एमएल मिलाकर होता है सैनेटाइजेशन ----------- एक बार में इतना एरिया होता है कवर - 5,000 लीटर सैनेटाइजर 1 जेटिंग मशीन में आता है -2 घंटे लगातार 1 जेटिंग मशीन करती है सैनेटाइज -10 किमी। एरिया 1 बार में सैनेटाइज करने में सक्षम -30 मीटर दूर तक एरिया हो जाता है सेनेटाइज -26 मार्च से लगातार किया जा रहा है सैनेटाइजेशन ---------- इतना एरिया हो चुका है सैनेटाइज -5 रेड जोन सिटी के हैं, उनमें हर गली हो चुकी है सैनेटाइज -11 हॉट स्पॉट्स में शामिल 11 मस्जिद और 1 मदरसा भी सैनेटाइज -300 से ज्यादा मेन मार्केट हो चुकी हैं सैनेटाइज -110 वार्ड में लगभग हर गली का हो चुका है सैनेटाइजेशन -----------कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए सैनेटाइजेशन सबसे अच्छा प्रॉसेस है। रेड जोन में 2 से ज्यादा बार सैनेटाइजेशन कराया जा चुका है। रोज 80 से ज्यादा वार्ड, मार्केट और गलियों को सैनेटाइज किया जा रहा है।
-अक्षय त्रिपाठी, नगर आयुक्त।