बारिश के बाद डेंगू का हमला तेज, 8 नए पेशेंट मिले
कानपुर(ब्यूरो)। बरसात के बाद अब डेंगू का हमला तेज हो गया है। मच्छर कहर बरपाने लगे हैं। डेंगू के पेशेंट का आंकड़ा भी तेजी से बढऩे लगा है। थर्सडे को उर्सला अस्पताल की लैब की जांच रिपोर्ट में आठ मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, जिसमें से पांच डेंगू पीडि़त नगर सिटी के हैं। वहीं तीन प्रयागराज, उन्नाव और कानपुर देहात के हैं। अब तक 105 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, जिसमें से 47 जिले के हैं।
22 सैंपल्स की जांच
एसीएमओ डॉ। आरएन ङ्क्षसह ने बताया कि उर्सला की लैब में डेंगू के लक्षण वाले 22 मरीजों के सैंपल की जांच की गई। उसमें से आठ पेशेंट में संंक्रमण की पुष्टि हुई है। श्याम नगर के रामपुरम, किदवई नगर के बगाही, महाराजपुर के अमौली, काकादेव के मानस अपार्टमेंट और बड़ा चौराहे का एक-एक डेंगू पीडि़त मरीज है। डॉ। ङ्क्षसह ने बताया कि उर्सला और जीएसवीएम की माइक्रोबायोलाजी लैब में 1188 मरीजों की जांच की गई है। जिसमें 94 डेंगू के पेशेंट मिले हैं। उर्सला की रिपोर्ट में अब तक 61 व जीएसवीएम मेडिकल कालेज की रिपोर्ट में 33 में पुष्टि हुई है। इसके अलावा लखनऊ के केजीएमयू में नौ, एसजीपीजीआई व आरएमएल में एक-एक डेंगू पेशेंट मिला है।
ऐसे करें बचाव
- घर के आसपास पानी न जमा होने दें
- जलभराव होने पर जला मोबिल डालें
- छत व घर में छोटे बर्तन व गमले में पानी न भरने दें
- बच्चों को पूरी बांह के कपड़े पहनाएंं
-इसक मच्छर साफ पानी में पनपता है
- इसका मच्छर सुबह और शाम को काटता है
- मच्छर से बचाव को मच्छरदानी का इस्तेमाल करें
संक्रमण के लक्षण
- मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
- शरीर पर लाल चक्कते पडऩा
- तेज बुखार, हड्डियों में दर्द
- भीषण सिर दर्द होता है
- आंखों के पीछे दर्द होना
- उल्टी और चक्कर आना
- कमजोरी महसूस होना
-----------
इन बातों का रखे ध्यान
- बुखार आने पर पैरासिटामाल ही खाएं
- तीन से पांच दिन में बुखार न उतरने पर जांच कराएं
- भूल कर भी दर्द निवारक दवाएं न खाएं
- अपने मन से दवाओं का सेवन न करें, डाक्टर से संपर्क करें
कोरोना से मिली कुछ राहत
डेंगू का हमला लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि कोरोना से कुछ राहत मिली है। फ्राईडे को कोरोना का एक भी केस नहीं मिला। इससे डॉक्टर्स ने राहत की सांस ली है। वहीं एक कोरोना पेशेंट स्वस्थ हुआ। इससे एक्टिव केसेज की संख्या घटकर 11 हो गई है।