8 करोड़ से जुड़ेंगे इलेक्ट्रिक बस डिपो के 'तार'
- अहिरवां में बन रहे इलेक्ट्रिक बस डिपो में 3000 किलोवॉट क्षमता का होगा बिजली कनेक्शन
- शासन ने नगर निगम से मांगा बजट, 3 मार्च तक पूरा किया जाना है इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन का काम - 100 एसी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शहर में किया जाएगा - 6.49 करोड़ से डिपो के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाना हैKANPUR: जिले के पहले इलेक्ट्रिक बस डिपो की शुरुआत के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। अहिरवां में बनकर तैयार किए जा रहे बस डिपो में 100 एसी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शहर में किया जाएगा। जल निगम की निर्माण एजेंसी सीएंडडीएस इसका निर्माण कर रही है। 6.49 करोड़ रुपए से डिपो के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और 7.64 करोड़ रुपए से बिजली कनेक्शन किया जाना है। बता दें कि प्रदेश के 14 शहरों में 700 इलेक्ट्रिक बस डिपो में बिजली कनेक्शन कराने के लिए बजट निकायों से मांगा गया है।
स्मार्ट सिटी के तहत हाे रहा काम कोविड के चलते बजट की कमी होने के चलते नगर निगम को बिजली कनेक्शन के लिए ये बजट देने के लिए निर्देश दिए हैं। कानपुर में स्मार्ट सिटी द्वारा इस पूरे प्रोजेक्ट को फंड किया जा रहा है। एसपीवी को हैंडओवरपरिवहन निदेशालय में ज्वाइंट डायरेक्टर अजीत सिंह ने कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के एमडी को लेटर लिखकर बिजली कनेक्शन के लिए बजट एसपीवी को हैंडओवर करने के लिए कहा है। 31 मार्च तक बिजली कनेक्शन का काम पूरा किया जाना है।