7वीं पास इंटरस्टेट ठग ने लगाया लाखों का का चूना
कानपुर (ब्यूरो) मेरठ निवासी ये शातिर ठग फेसबुक और वाट्सएप पर कूलर का सौदा करके शिकार फंसाता था और अब तक लाखों रुपये की ठगी कर चुका है। बर्रा-2 निवासी रनवीर सिंह भदौरिया शादी समारोह में डेकोरेशन का काम करते हैं। उन्होंने ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला थाने में दर्ज कराया था। इसकी जांच क्राइम ब्रांच की साइबर सेल कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी अनस निवासी ग्राम अजराडा थाना मुंडाली जनपद मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
ये थी शिकायत
रनवीर सिंह ने शिकायत में बताया कि व्यवसाय के लिए कूलर की जरूरत थी। अप्रैल में फेसबुक पर कूलर बेचने का ऑफर दिखा, जिसके बाद उसने दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। इस पर उसे वाट्सअप पर मैसेज आया और कूलर दिखाए गए। उसके पसंद वाले चार कूलर की कीमत 72 हजार रुपये बताए गए। इस पर वाट्सएप पर मैसेज आने के बाद उसने 36 हजार रुपये बतौर एडवांस दिए। इसके बाद उन्हें कूलर की डिलीवरी कर दिए जाने की कुरियर कंपनी की स्लिप भेजी और उससे बाकी की रकम भी ऑनलाइन पेमेंट के जरिये वसूल ली गई। इसके बाद मोबाइल नंबर बंद कर दिया गया।
इस तरह करता था ठगी
फेसबुक, वाट्सएप और इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल प्लेटफार्म पर वह इलेक्ट्रॉनिक व अन्य प्रोडक्ट को स्टेटस पर लगाकर सस्ते दाम में बिक्री का ऑफर देता है। लोग लालच में आकर जालसाज को व्हाट्सएप पर मैसेज करते थे और उसका शिकार बन जाते थे। प्रोडक्ट के आर्डर को रजिस्टर करने के नाम पर वह फोनपे, पेटीएम, यूपीआई के जरिए एडवांस पेमेंट लेता था। पेमेंट लेने के बाद आर्डर डिस्पैच की कुरियर की फर्जी स्लिप शेयर करता था। इसके एक-दो दिन बाद में आर्डर डिसपैच होने के नाम पर बाकी रकम भी ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लेता था। फेसबुक पर एडवरटाइजिंग मैसेज एआर कारपेट मैट पर कूलर संबंधित विज्ञापन दिया है। इसमें कांटेक्ट के लिए मोबाइल नंबर दिए गए थे। शातिर ठग बाजार से कम कीमत पर सामान के लालच में फंसकर कई राज्यों में लोगों से लाखों की ठगी कर चुका है।
मनीष सोनकर, एडीसीपी क्राइम
ऐसे बनाता था शिकार
-फेसबुक, वाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे सोशल प्लेटफार्म का करता था यूज
-इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट््स को स्टेटस पर लगाकर सस्ते दाम में बिक्री का देता था ऑफर
-लोग लालच में जालसाज को व्हाट्सएप पर मैसेज करते थे और शिकार बन जाते थे
-प्रोडक्ट के आर्डर को रजिस्टर करने के नाम पर ऑनलाइन एडवांस पेमेंट लेता था
-पेमेंट लेने के बाद आर्डर डिस्पैच की कुरियर की फर्जी स्लिप शेयर करता था
-एक-दो दिन बाद आर्डर डिसपैच होने के नाम पर बाकी रकम भी ट्रांसफर करवा लेता था।
-फेसबुक पर एडवरटाइजिंग मैसेज एआर कारपेट मैट पर कूलर संबंधित विज्ञापन दिया है
- इसमें कांटेक्ट के लिए मोबाइल नंबर दिए गए थे, जो कुछ समय बाद बंद हो जाते थे