सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में नए सत्र से 78 रोजगारपरक कोर्स शुरू होंगे. कई डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स भी चलाएंगे. पीजी स्तर पर भी राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति 2020 की गाइड लाइन लागू होगी. यूनिवर्सिटी कैंपस में संचालित सभी स्कूल स्वायत्तशासी होंगे. यूनिवर्सिटी की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में थर्सडे को ये महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि नए एवं आधुनिक कोर्सेज से रोजगार नवाचार व उद्यम विकास के लिए जरूरी हैं.

कानपुर ( ब्यूरो) पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में एमए इन डिजिटल जर्नलिज्म, यूआइईटी में इलेक्ट्रिक इंजीनियङ्क्षरग, केमिकल इंजीनियङ्क्षरग, मेटलर्जिकल इंजीनियङ्क्षरग में डिप्लोमा कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। सर्टिफिकेट इन वास्तुशास्त्र, सर्टिफिकेट इन आर्किटेक्चर असिस्टेंट, इंटीरियर डेकोरेशन डिजाइन समेत सात डिप्लोमा कोर्स शुरू होंगे। दीनदयाल शोध केंद्र में पीजी डिप्लोमा इन दीनदयाल उपाध्याय अध्ययन, एमए इन ज्योतिर्विज्ञान कोर्स शुरू होंगे। पीजी डिप्लोमा इन ज्योतिष और पीजी डिप्लोमा इन कर्मकांड शुरू किए जाएंगे।


मेडिकल कॉलेज के साथ करार
हेल्थ सेक्टर में रोजगार की संभावनाओं को देखते हुए स्कूल आफ हेल्थ साइंस के जीएसवीएम मेडिकल कालेज के साथ करार किए जाने पर भी सहमति बनी है। इस करार के तहत भी विवि में नए पाठयक्रम शुरू किए जाएंगे। बैठक में तय हुआ कि बैंक आफ बड़ौदा की ओर से खेल व शिक्षा क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को तीन पुरस्कार दिए जाएंगे। विवि ने पहली बार नेटवर्क पालिसी बनाई गई। इसके तहत स्कूल आफ लीगल स्टडीज 10 गांवों में लीगल एड क्लीनिक चलाएगा। बैठक में प्रति कुलपति प्रो। सुधीर कुमार अवस्थी, रजिस्ट्रार डा। अनिल कुमार यादव, प्रो। संजय स्वर्णकार, सीडीसी निदेशक डा। आरके द्विवेदी, वित्त अधिकारी पीएस चौधरी आदि मौजूद रहे।


विभिन्न कोर्स में बढ़ाईं सीटें
यूआइईटी के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियङ्क्षरग कोर्स की सीटें 30 से बढ़ाकर 60 की गई हैं। इंस्टीट््यूट आफ बिजनेस मैनेजमेंट के बीबीए कोर्स की सीटें बढ़ाकर 60, एमबीए की सीटें बढ़ाकर 120 की गई हैं। बी फार्मा की सीटें अब 100 होंगी। इंस्टीट््यूट आफ हेल्थ साइंस में बीपीटी और बीएससी एमएलटी कोर्सों की सीटें 90 कर दी गई हैं। मास्टर आफ पब्लिक हेल्थ व एमएससी व एमए इन योगा कोर्स शुरू होंगे। इसके अलावा भी अन्य डिपार्टमेंट्स में सीटें बढ़ाई गई हैं।

Posted By: Inextlive