मेट्रो के फस्र्ट कॉरीडोर के सेकेंड फेज में चुन्नीगंज से नवीन मार्केट तक अंडर ग्राउंड वर्क तीन माह में पूरा कर लिया गया.


कानपुर(ब्यूरो)। मेट्रो के फस्र्ट कॉरीडोर के सेकेंड फेज में चुन्नीगंज से नवीन मार्केट तक अंडर ग्राउंड वर्क तीन माह में पूरा कर लिया गया। अंडर ग्राउंड 750 मीटर की खोदाई का पूरी करने के साथ मेट्रो के निर्माण की रफ्तार तेज कर दी है। अब यहां से टीबीएम को बाहर नहीं निकाला जाएगा। उससे अंदर ही अंदर खींच कर बड़ा चौराहा स्टेशन के लिए आगे बढ़ा दिया जाएगा।

दोनों रूट पर खोदाई पूरी
चुन्नीगंज से नयागंज के बीच चार किलोमीटर लंबी सुरंग की खोदाई कर रही नाना टनल बोङ्क्षरग मशीन ने बुधवार को नवीन मार्केट स्टेशन पहुंच गई। बड़ा चौराहा से नयागंज के बीच की दोनों रूट की खोदाई पहले ही हो चुकी है। चुन्नीगंज से नवीन मार्केट के बीच 523 ङ्क्षरग लगाई गई हैं। वहीं दूसरी ओर चुन्नीगंज से नवीन मार्केट के बीच खोदाई कर रही तात्या टीबीएम डाउन लाइन में 520 में से 323 ङ्क्षरग लगा चुकी है। जिस तेजी से मेट्रो का काम चल रहा है, उससे साफ है कि एक वर्ष के भीतर पैसेंजर्स आईआईटी से सीधे नौबस्ता तक सफर कर सकेंगे।

Posted By: Inextlive