kanpur@inext.co.in KANPUR : सिटी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में ट्यूजडे को फिर थोड़ा इजाफा हुआ. 24 घंटे में 72 नए संक्रमित मिले. जबकि कोरोना से हुई मौतों की संख्या बढ़ कर 803 हो गई. म

-एक्सिडेंट में घायल शख्स की मौत, कोरोना जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव

- एक्टिव केस 719 हुए, 4293 की हुई जांच

>KANPUR@inext.co.in

KANPUR : सिटी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में ट्यूजडे को फिर थोड़ा इजाफा हुआ। 24 घंटे में 72 नए संक्रमित मिले। जबकि कोरोना से हुई मौतों की संख्या बढ़ कर 803 हो गई। मकनपुर में हादसे में घायल हुए 48 साल के शख्स की मौत हो गई। जांच में उसे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं गोविंद नगर निवासी 85 साल के बुजुर्ग ने भी एलएलआर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस बीच ट्यूजडे को 61 कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स ठीक हो गए। इसी के साथ सिटी में कोरोना वायरस के एक्टिव केसेस की संख्या बढ़ कर 719 हो गई।

इन इलाकों में मिले नए संक्रमित

यशोदा नगर, आजाद नगर, आईआईटी, इंद्रा नगर, निराला नगर, नवाबगंज, किदवई नगर, अनवरगंज, कल्याणपुर, सर्वोदय नगर, काकादेव, पांडु नगर, घाटमपुर, शारदा नगर, बर्रा, नवीन नगर, गांधीनगर, सिविल लाइंस, कैंट, नौबस्ता, पटेलनगर, बाबूपुरवा ,खलासी लाइन, गंगागंज, दादानगर, रतनलाल नगर, रायपुरवा,शिवकटरा, मछरिया, टीपीनगर, विजय नगर, गोपाल नगर, गीता नगर।

4,293 की हुई कोरोना जांच

सिटी में ट्यूजडे को कोरेाना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए 4293 लोगों की जांच की गई। सबसे ज्यादा 2304 लोगों की एंटीजेन रैपिड कार्ड से जांच की गई। जिसमें से 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। आरटीपीसीआर जांच के लिए 1926 सैंपल कोविड लैब भेजे गए। जबकि ट्रू नॉट मशीन से जांच के लिए 661 सैंपल भेजे गए। वहीं टयूजडे को 61 संक्रमित रिकवर भी हो गए। 53 होम आइसोलेशन में सही हुए तो 8 को कोविड हॉस्पिटल्स से डिस्चार्ज किया गया।

Posted By: Inextlive