डीएलएड के एग्जाम में 70 परसेंट फेल
- ज्यादातर को मैथ्स में कम मॉर्क्स मिले, सभी चौथे सेमेस्टर के
- एग्जाम कंट्रोलर से दोबारा एग्जाम कंडक्ट कराने की मांग KANPUR: डीएलएड यानि डप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन की पढ़ाई करने वाले 70 परसेंट स्टूडेंट्स सेमेस्टर एग्जाम में फेल हो गए। ज्यादातर स्टूडेंट ऐसे हैं, जिन्हें मैथ्स में कम मॉर्क्स मिले हैं। एक ओर जहां यूपी सेल्फ फाइनेंस महाविद्यालय एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एग्जाम कंट्रोलर से दोबारा एग्जाम कराने की मांग की। वहीं दूसरी ओर पदाधिकारियों का यह भी कहना था कि इतनी अधिक संख्या में छात्रों के फेल होने का कारण ऑनलाइन पढ़ाई है। बताई थ्ाी परेशानीदरअसल पिछले साल से कोरोना महामारी के चलते पूरे सत्र भर छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई ही करनी पड़ी। कुछ दिनों के लिए कॉलेज खुले तो भी उस तरह से पढ़ाई नहीं हो सकी जैसे पिछले सालों में हो जाती थी। इसे लेकर छात्रों ने अपनी समस्याएं भी शिक्षकों के सामने रखी थीं। हालांकि परिस्थितयों को देखते हुए फैसला नहीं किया जा सका।
शून्य हो सकता है सेशनडीएलएड का सेशन 2020 शून्य घोषित हो सकता है। अभी तक सेशन 2020 में फर्स्ट ईयर के एंट्रेंस एग्जाम शुरू नहीं हो सके है। सेशन शुरू होगा भी या नहीं, इसे लेकर भी परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं हुए हैं।
सभी स्टूडेंट फोर्थ सेमेस्टर के हैं, ऐसे में परीक्षा नियामक प्राधिकारी से कहा है कि छात्रों को परीक्षा का एक मौका और दे दें। अगर यह पास हो जाएंगे तो इनकी नौकरी का रास्ता खुल जाएगा। डॉ.बृजेश भदौरिया, कोषाध्यक्ष, यूपी सेल्फ फाइनेंस महाविद्यालय एसोसिएशन