- मंडे को जारी की गई आरटीई के तहत एडमिशन की पहली लिस्ट, इसमें 3939 बच्चों के नाम आए

- आरटीई से मिलेगा सभी को एडमिशन, पहले फेज में आवेदन के 7000 फॉर्म आए थे

KANPUR: यदि आपने अपने लाडले या लाडली के एडमिशन के लिए आरटीई के तहत आवेदन किया था तो आपके लिए राहत भरी खबर है। निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 (आरटीई) के तहत पहली फेज की लाटरी मंडे को जारी की गई है इसमें 3939 बच्चों के नाम आए हैं। हालांकि आवेदन के 7000 फॉर्म आए थे। जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि जितने बच्चों के नाम आए हैं, उनमें एवरेज हर साल 70 परसेंट तक बच्चे अपनी सीट छोड़ देते हैं। इसका मुख्य कारण स्कूल अपकंट्री एरिया में होना है।

प्राइवेट में 25 परसेंट सीटों पर एडमिशन

उन्होंने कहा, कि शहर में जितने प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल हैं, पेरेंट्स सबसे पहले उनमें ही अपने बच्चे का प्रवेश कराते हैं। उन्होंने बताया कि विभागीय नियमों के मुताबिक प्राइवेट स्कूलों में प्राइमरी क्लास के 25 परसेंट सीटों पर आरटीई के तहत एडमिशन होते हैं।

दूसरे फेज के लिए जल्द आवेदन

दूसरे फेज के लिए आवेदन की तिथि एक अप्रैल थी, हालांकि इसमें देरी के चलते अब जल्द ही नई डेट जारी होगी। जिसमें पहले फेज वाले पेरेंट्स दोबारा भी आवेदन कर सकेंगे।

Posted By: Inextlive