फिटनेस व डीएल अप्लीकेंट्स की समस्या दूर करेगा 7 करोड़ का 'सारथीÓ
कानपुर (ब्यूरो) आरटीओ अधिकारियों के मुताबिक आरटीओ कार्यालय को सिटी से बाहर ले जाने की योजना पुरानी है। योजना के फस्र्ट फेस में पनकी स्थित न्यू ट्रांसपोर्ट सिटी में सेंसर युक्त ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण करा दिया गया था। जिसका शुभारंभ 2019 नवंबर में कर दिया गया था। क्योंकि अभी भी व्हीकल संबंधित व डीएल संबंधित अन्य काम सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में होते हंै। लिहाजा कानपुराइट्स को व्हीकल की फिटनेस व डीएल बनवाने के लिए लंबी दौड़ लगानी पड़ती है.कानपुराइट्स की इस समस्या को दूर करने के लिए पनकी न्यू ट्रांसपोर्ट सिटी में आरटीओ का सारथी भवन बनाया जा रहा है।
इंजीनियर्स ने तैयार की डीपीआर
आरटीओ अधिकारियों के मुताबिक रोडवेज के इंजीनियर्स ने पनकी में बनने वाले सारथी भवन का डीपीआर तैयार किया है। जिसका अप्रूवल भी लखनऊ मुख्यालय से मिल गया है। संभावना जताई जा रही है कि जनवरी 2023 में पनकी स्थित न्यू ट्रांसपोर्ट सिटी में बने ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक परिसर में खाली पड़ी जमीन में भवन का निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा। जिसके छह माह बाद सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ आफिस पनकी में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
वर्तमान में ये होती है समस्या
कानपुराइट्स को वर्तमान में परमानेंट डीएल बनवाने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन अप्लाई करने के साथ ऑनलाइन ही फीस जमा कर डेट बुक करनी होती है। निर्धारित डेट पर अप्लीकेंट को पहले सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में डाक्यूमेंट चेक कराने के साथ फोटो खिंचवाने के लिए आना पड़ता है। फोटो खिंचवाने के बाद अप्लीकेंट को पनकी में ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए एक रसीद दी जाती है। जिसको लेकर उसको पनकी जाना पड़ता है। पनकी में ड्राइविंग टेस्ट देने के बाद अप्लीकेंट के पास होने पर उसको फिर अप्रूवल के लिए आरटीओ कार्यालय सर्वोदय नगर आना पड़ता है।
सारथी से मिलेगी ये राहत
आरटीओ प्रशासन राजेश सिंह ने बताया कि कार्यालय में डेली 150 से अधिक परमानेंट डीएल बनाए जाते हैं। इसके अलावा लगभग 100 के आसपास ही डेली व्हीकल की फिटनेस होती हैं.परमानेंट डीएल अप्लीकेंट व व्हीकल की फिटनेस के लिए अभी लोगों को सर्वोदय नगर कार्यालय से ड्राइविंग व फिटनेस की रसीद लेकर पनकी जाना होता है। पनकी में सारथी भवन बनने के बाद लाखों कानपुराइट्स को काफी राहत मिलेगी।
आंकड़े
- 7 करोड़ की लागत से बनेगा न्यू सारथी भवन
- 150 से अधिक डेली परमानेंट डीएल के टेस्ट होते हैं
- 100 से अधिक डेली व्हीकल की फिटनेस पनकी में होती है
- 10 किमी का चक्कर लगाने से बचेंगे डीएल अप्लीकेंट
- 6 माह में पनकी में सारथी भवन तैयार होने की संभावना
राजेश सिंह, आरटीओ प्रशासन