निकाय चुनाव के लिए आरक्षण जारी होने के बाद एक बार फिर से निर्वाचन विभाग की तरफ से चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए बूथों को नॉर्मल संवेदनशील अतिसंवेदनशील और अतिसंवदेनशील प्लस कैटेगरी में डिवाइड किया गया है.

कानपुर(ब्यूरो)। निकाय चुनाव के लिए आरक्षण जारी होने के बाद एक बार फिर से निर्वाचन विभाग की तरफ से चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए बूथों को नॉर्मल, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और अतिसंवदेनशील प्लस कैटेगरी में डिवाइड किया गया है। नगर निगम समेत नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले 181 वार्डों में वोटिंग कराने के लिए 535 पोलिंग सेंटर्स बनाए गए हैं, जिसमें कुल 1834 पोलिंग बूथ हैं। इसमें 67 परसेंट बूथ सेंसटिव कैटेगरी में हैं। यानि यहां वोटिंग के लिए सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम करे जाएंगे।

22.87 लाख वोटर
कानपुर डिस्ट्रिक्ट में नगर निगम, नगर निगम और नगर पालिका परिषदों को मिलाकर टोटल टोटल वार्ड 181 वार्ड है। इन सभी को मिलाकर वोटर्स की टोटल संख्या 22.87 लाख है। इसमें 47 परसेंट फीमेल और 53 परसेंट मेल वोटर है। मतदान के लिए टोटल 535 पोलिंग सेंटर बनाए गए। इनमें स्थित 1834 बूथ में 22.87 लाख मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

178 अति संवेदनशील प्लस
डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन कमीशन की तरफ से जारी लिस्ट के मुताबिक नगर निगम, नगर पंचायत और नगर पालिकाओं को मिलाकर में 1834 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इनमें नगर निगम वार्ड में 1752, घाटमपुर नगर पालिका परिषद में 36, नगर पालिका परिषद बिल्हौर में 25, शिवराजपुर नगर पंचायत में चार सेंटर्स में 11, बिठूर नगर पंचायत में 10 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। निर्वाचन आयोग ने जांच के बाद नगर निगम के 110 वार्ड के 1752 पोलिंग बूथ में से 611 नार्मल, 472 संवेदनशील, 573 अति संवेदनशील और 178 पोलिंग बूथ को अति संवेदनशील प्लस चिन्हित किया है।

अराजक तत्वों की लिस्ट तैयार
चुनाव को सकुशल और शांतिपूर्वक व निष्पक्ष कराए जाने को लेकर प्रशासन की तरफ से ठोस कदम उठाया जाएंगे। इसे लेकर अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। साथ ही इन एरियाज में रहने वाले अराजक तत्वों की लिस्ट को अपडेट किया जा रहा है। प्रशासन ने सभी 110 वार्डों में पोलिंग सेंटर्स की सूची तैयार करने के बाद अब संवेदनशील, अति संवेदनशील और अति संवेदनशील प्लस पोलिंग सेंटर्स तय कर दिए हैं। इनमें से 206 नार्मल पोलिंग सेंटर्स शामिल है।
एक नजर में जानिए
नगर निगम
टोटल वार्ड--110
टोटल पोलिंग बूथ- 1752
नॉर्मल-- 606
संवेदनशील-- 440
अति संंवेदनशील 540
अति संवेदनशील प्लस-166
----------------
नगर पालिका बिल्हौर
टोटल वार्ड- 25
पोलिंग बूथ -25
नॉर्मल- 2
संवेदनशील- 4
अति संवेदनशील- 17
अति संवेदनशील प्लस- 2
------------------
नगर पंचायत शिवराजपुर
टोटल वार्ड -11
टोटल पोलिंग बूथ- 11
ंनॉर्मल -00
संवेदनशील- 3
अति संवेदनशील- 5
अति संवेदनशील प्लस- 3

नगर पंचायत बिठूर
टोटल वार्ड-10
पोलिंग बूथ- 10
नार्मल--00
संवेदनशील--5
अति संवेदनशील- 5
--
नगर पालिका घाटमपुर
टोटल वार्ड--25
पोलिंग बूथ- 36
नॉर्मल--3
संवेदनशील--20
अति संवेदनशील- 6
अति संवेदनशील प्लस- 7

यह भी जानिए
टोटल वार्ड- 181
टोटल वोटर-- 22.87 लाख
फीमेल वोटर -47 परसेंट
मेल वोटर -53 परसेंट
पोलिंग सेंटर- 535
पोलिंग बूथ-1834
नार्मल बूथ - 611
संवदेनशील- 472
अति संवेदनशील- 573
अति संवदेनशील प्लस-178

कोट
नगर निगम, नगर पालिका समेत नगर पंचायत चुनाव कराने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। बूथों को भी चिन्हित कर लिया गया है।
डॉ। एसके द्विवेदी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी
----------------

निकाय--मेल वोटर-फीमेल वोटर
नगर निगम-11,84,210-10,33,307
घाटमपुर 18,002 16,020
बिल्हौर 8,985 8,093
शिवराजपुर 4,958 4,442
बिठूर 5,043 4,430

Posted By: Inextlive