- सिटी में एक कोरोना संक्रमित की इलाज के दौरान मौत, रिकवरी रेट 94. 43 परसेंट हुआ

KANPUR: सिटी में फ्राईडे को कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 28820 हो गई। सीएमओ की 24 घंटे की रिपोर्ट में 66 नए संक्रमित मिले। जबकि इसी दौरान 55 संक्रमित सही भी हो गए। एक कोरोना संक्रमित की इलाज के दौरान मौत भी हो गई। सिटी में अब तक कोरोना से 751 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं एक्टिव केसेस की संख्या फ्राईडे को 853 हो गई। सिटी में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर भी 94.43 परसेंट रही।

इन इलाकों में मिले नए संक्रमित

कल्याणपुर, यशोदा नगर, गोविंद नगर, किदवई नगर, हरजिंदर नगर, सिविल लाइंस, शारदा नगर, विकास नगर, काकादेव, स्वरूप नगर, कोहना, नवाबगंज, सीसामऊ, लालबगंला, जूही, बाबूपुरवा।

55 संक्रमित हुए रिकवर

फ्राईडे को कोरोना संक्रमण को 55 लोगों ने मात दी। होम आइसोलेशन में 37 और कोविड अस्पतालों में इलाज के दौरान 18 संक्रमित सही होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। सिटी में अब तक 7,747 कोरोना संक्रमितों को ठीक होने के बाद कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं होम आइसोलेशन में 19,469 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। फ्राईडे को एलएलआर हॉस्पिटल, रामा मेडिकल कालेज, रिजेंसी हॉस्पिटल से संक्रमितों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर घर भेजा गया।

1.23 परसेंट रेट ऑफ पॉजिटिविटी

फ्राईडे को सिटी में 3728 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई। इस दौरान रेट ऑफ पॉजिटिविटी मात्र 1.23 परसेंट रहा। 2595 लोगों की रैपिड कार्ड के जरिए जांच हुई। जिसमें 32 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। आरटीपीसीआर जांच के लिए 1100 लोगों के सैंपल कोविड लैब भेजे गए। जबकि ट्रू नॉट व सीबी नॉट मशीन से जांच के लिए 33 सैंपल आए।

Posted By: Inextlive