मेडिकल इमरजेंसी के लिए 24 घंटे दौड़ रहीं 65 एम्बुलेंस
- सीएमओ कंट्रोल के तीन नंबरों पर रोजाना औसतन 30 से 35 कॉल आती हैं हेल्प के लिए, 112 पर भी मिल रही मदद
- 108 और 102 एंबुलेंस से लेकर कानपुर में इलाज से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने के लिए चल रही हैं कई हेल्पलाइनKANPUR: कोरोना से बचने के लिए शहर एक महीने से लॉकडाउन है। गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में भी ओपीडी बंद है। ऐसे में कोरोना से इतर बीमारियों से जूझ रहे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने ऐसे पेशेंट्स को किसी भी इमरजेंसी में हेल्प के लिए व्यवस्था कर रखी है। सिटी में 65 सरकारी एंबुलेंस 24 घंटे मदद कर रही है। इसके अलावा बीमार लोगों को उनकी जरूरी दवा खत्म होने पर पुलिस की डायल 112 सेवा घर तक दवा पहुंचाने का काम कर रही है। ऐसे में अगर आप इलाज से संबंधित किसी इमरजेंसी में हैं तो घबराइये नहीं। सीएमओ कंट्रोल रुम, 102, 108 या फिर 112 पर कॉल करके मदद मांग सकते हैं।
एंबुलेंस पर बढ़ा लोडलॉकडाउन के चलते कानपुर में सरकारी 102 और 108 एंबुलेंस सेवाओं पर लोड पहले की अपेक्षा काफी बढ़ गया है। हांलाकि शहरी क्षेत्र हो या दूर दराज का एरिया, इमरजेसी में मदद पहुंचाने के लिए कानपुर में 80 सरकारी एंबुलेंस हैं। कोरोना वायरस के मरीजों को लाने ले जाने के लिए इसमें से 15 एंबुलेंस को लगाया गया है। इसके बाद भी 65 एंबुलेंस सामान्य पेशेंट्स को मदद मुहैया करा रही हैं। अर्बन एरियाज में भी एंबुलेंस की काफी डिमांड आती है। जिसे पूरा किया जाता है। एंबुलेंस सेवा के प्रभारी एसीएमओ डॉ। आरके गुप्ता सीएमओ कंट्रोल रूम के भी प्रभारी हैं। वह बताते हैं कि सीएमओ कंट्रोल रुम 24 घंटे चल रहा है। हमारे 3 नंबरों पर रोज औसतन 30 से 35 काल मदद के लिए आती है। इसके अलावा अब पेशेंट्स को फोन पर ही कंसल्टेशन की सुविधा दी जा रही है।
112 नंबर से मिल रही राहतलॉकडाउन के बीच जरुरतमंद लोगों की मदद में पुलिस की डॉयल 112 सेवा भी अहम भूमिका निभा रही है। खासतौर से बुजुर्गो की कॉल पर पीआरवी की गाडि़यां और सिपाही न सिर्फ उनकी मदद कर रहे हैं बल्कि घर तक दवा भी पहुंचा रहे हैं। कोरोना वायरस की वजह से सिटी के सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल्स में भी ओपीडी सेवा को बंद कर दिया गया है। सिर्फ इमरजेंसी सेवा ही चल रही है। ऐसे में सीएमओ कंट्रोल रूम, कानपुर स्मार्ट सिटी के टेलीमेडिसिन सेंटर पर डॉक्टर्स से फोन पर बात करके मदद ली जा सकती है।
------------ कानपुर में गवर्नमेंट एंबुलेंस की स्थिति 41- 108 नंबर एंबुलेंस 36- 102 नंबर एंबुलेंस 3- एएलएस एंबुलेंस -------------- कोविड डयूटी पर लगी 4- 102 एंबुलेंस 8- 108 एंबुलेंस 3- एएलएस एंबुलेंस ---------------- इलाज से जुड़ी आपकी दिक्कतों के लिए यहां मिलेगी डॉक्टर्स से फोन पर हेल्प- सीएमओ कंट्रोल रूम- 0512-2333810,2311867,2311155 स्मार्ट सिटी टेलीमेडिसिन सेंटर- ़8429525801 मानसिक परेशानियों के लिए मेडिकल कालेज की हेल्पलाइन- 8090957333 - आईएमए डॉक्टर्स से ऑनकाल कंसल्टेंशन - सीएसजेएमयू के आईएचसी में डॉक्टर्स से ऑन काल कंसल्टेशन - सनातन धर्म धर्मार्ध चिकित्सालय के डॉक्टर्स से ऑन कॉल कंसल्टेशन ----------- लॉकडाउन के दौरान सामान्य मरीजों को मदद मिल सके। इसके लिए सीएमओ कंट्रोल रूम पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। हमारी एंबुलेंस सर्विस 24 घंटे राउंड ओ क्लॉक काम कर रही है। हमारे पास पर्याप्त एंबुलेंस हैं। - डॉ.अशोक शुक्ल, सीएमओ कानपुर नगर