त्योहारों में मिलावटी रिफाइंड और मस्टर्ड आयॅल खपाने की थी तैयारी
-फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने छापेमारी कर कई दुकानों पर की कार्रवाई, सैम्पल भरकर जांच के लिए भेजा
KANPUR: फेस्टिव सीजन आते ही मिलावटखोर भी सक्रिय हो गए हैं। जो लोगों की सेहत बिगाड़ने मिलावटी आइटम्स बाजार में खपाने की तैयारी कर रहे हैं। फूड एंड से टी डिपार्टमेंट ने वेडनेसडे को कई दुकानों पर छापेमारी करते हुए वहां बिक रहे मिलावटी रिफाइंड और मस्टर्ड आयॅल को सीज किया। कुल 6,268 लीटर वेजिटेबल ऑयल सीज किया, जिसकी कीमत 9.53 लाख रुपए बताई गई। डिपार्टमेंट के अभिहित अधिकारी विजय प्रताप सिंह के मुताबिक टोटल 16 सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं। सभी की जांच रिपोर्ट आने के बाद नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। यहां-यहां हुई छापेमारीटीमों ने मिलावटी रिफाइंड और मस्टर्ड ऑयल को पकड़ने के लिए वैभव एडिबल्स प्रा। लि। जैन विहार, बिरहाना रोड, मंजूश्री टॉकिज कंपाउंड, कलक्टरगंज और सिविल लाइंस स्थित दूध वाला बंगला में छापेमारी कर हजारों लीटर वेजीटेबल ऑयल सीज किया। ऑयल के अलावा सेंवई, नमकीन, बूंदी का लड्डू, चने की दाल और पेड़े के सैंपल भी जांच के लिए कलेक्ट किए।
इतना ऑयल पकड़ा गया तेल लीटर कीमततिल ऑयल 212 41 हजार
रिफाइंड ऑयल 754 1.80 लाख रिफाइंड ऑयल 862 1.03 लाख मस्टर्ड ऑयल 455 68 हजार मस्टर्ड ऑयल 3970 5.55 लाख