बेटी की शादी के लिए बैंक से रुपये निकाल कर नाश्ता कर रहे किसान का 61 हजार रुपये भरा बैग बाइक सवार दो बदमाश लेकर भाग निकले. पीछा किया तो गिरकर घायल हो गए. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही छानबीन शुरू की है.


कानपुर (ब्यूरो) कङ्क्षहजरी खुर्द गांव निवासी किसान जितेंद्र ङ्क्षसह गौर ने बताया कि वह बुधवार को घर से 33.5 हजार रुपये लेकर बेटी की 21 फरवरी को होने वाली शादी के संबंध में खरीदारी करने रसूलाबाद गए थे। इसी दौरान स्टेट बैंक की शाखा रसूलाबाद से उन्होंने 27.5 हजार रुपये और निकाले। इसके बाद झींझक रोड तिराहे पर छोले भटूरे वाले ठेले पर खड़े होकर नाश्ता करने लगे। नाश्ता करने के दौरान उन्होंने 61 हजार रुपये भरा बैग बगल में ही रख दिया।बैग सवार लेकर भागे


उसी समय पीली शर्ट पहने एक बदमाश आया और उनका बैग उठाकर कानपुर रोड की तरफ भागने लगा। यह देख व शोर मचाते हुए दौड़े लेकिन बदमाश बाइक सवार साथी संग फरार हो गया। इस दौरान जितेंद्र ङ्क्षसह गौर अनियंत्रित होकर गिर पड़े और घायल हो गए। आसपास के लोग जुटे तो उन्हें संभाला और मोबाइल से उनके घर पर जानकारी दी।

फुटेज खंगाले जा रहे

रसूलाबाद सीओ आशापाल ङ्क्षसह व थाना प्रभारी अंजनी कुमार मिश्र पहुंचे और पूछताछ की। इसके बाद आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज उन्होंने खंगालने शुरू किए। पीडि़त किसान को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया। सीओ ने बताया कि बैग चोरी हुआ है। फुटेज से सुराग लगाया जा रहा है तहरीर के आधार पर मुकदमा किया जाएगा।

Posted By: Inextlive