आईआईटी कानपुर में प्रपोज्ड स्कूल ऑफ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी के लिए इसके पूर्व छात्रों का सहयोग एक नए स्तर पर पहुंच गया है. इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 600 करोड़ के करीब है लेकिन यहां के एल्यूमिनाइज जो देश विदेश में बेहद कामयाब हैं और बड़े बिजनेस गु्रप्स को संचालित कर रहे हैं. उन्होंने ही 350 करोड़ रुपए से करीब डोनेशन दे दिया है. कानपुर में किसी एक प्रोजेक्ट के लिए यह सबसे बड़ा डोनेशन है. जिसका सिलसिला लगातार जारी है. टयूजडे को भी आईआईटी कानपुर के 1977 बैच के छात्र रहे और यूएस में रिएलिटी मैनेजमेंट कंपनी के ओनर अनिल बंसल व उनकी पत्नी ने 2.5 मिलियन यूएस डॉलर डोनेट करने के लिए एमओयू साइन किया.

कानपुर (ब्यूरो) आईआईटी के डायरेक्टर प्रो.अभय करंदीकर ने बताया कि स्कूल आफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलाजी का नाम कुछ दिन पहले 100 करोड़ रुपये डोनेट करने वाले एल्यूमिनाई व इंडिगो एयरलाइन के को फाउंडर राकेश गंगवाल के नाम पर गंगवाल स्कूल आफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलाजी रखा जा रहा है। स्कूल के निर्माण के लिए अब तक कई एल्यूमिनाइज ने सहयोग किया है। इसी कड़ी में अनिल व कुमुद बंसल फाउंडेशन के साथ करार हुआ है। उन्होंने 2.5 मिलियन डालर डोनेट करने का वादा किया है। जो इंडियन करेेंसी में 19 करोड़ रुपए के करीब होता है। अनिल बंसल ने साल 1977 में आईआईटी कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियङ्क्षरग में बीटेक किया। वह इंडस अमेरिकन बैंक के मुख्य संस्थापक होने के साथ कई आईटी कंपनियों में इनवेस्टर भी हैं। वह पत्नी के साथ मिलकर बंसल चैरिटेबल फाउंडेशन चलाते हैं। अनिल ने कहा कि आईआईटी मातृ संस्था है। इसमें योगदान करना गर्व की बात है।

ऐसा होगा स्कूल ऑफ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी
- 8.10 लाख स्क्वॉयर फीट में होगा निर्माण
- फस्र्ट फेज में 500 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, एकेडमिक ब्लाक, रेजीडेंशल कॉम्प्लेक्स,हॉस्टल व सर्विस ब्लॉक का निर्माण
- सेकेंड फेज मेंं अस्पताल की क्षमता 1000 बेड की जाएगी। क्लीनिकल डिपार्टमेंट खुलेंगे।
- रिसर्च व डेवलपमेंट विंग बनेगी, पैरामेडिकल और अल्टरनेटिव मेडिसिन, अस्पताल मैनेजमेंट, स्पोटर्स मेडिसिन व कम्यूनिटी हेल्थ से रिलेटेड प्रोग्राम चलेंगे।

Posted By: Inextlive