आरटीपीसीआर में पॉजिटिविटी एंटीजेन से 6 गुना
कानपुर(ब्यूरो)। सिटी में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शहर का हर कोना ओर परिसर इसकी चपेट में आ चुका है। लगातार सैकड़ों नए कोरोना संक्रमित हर दिन मिल रहे हैं। वहीं कोरोना संक्रमण की पहचान के लिए सिटी में चार तरह की जांचें हो रही हैं। एंटीजेन किट से जो जांच हो रही है। उसका पॉजिटिविटी रेट जनवरी में अब तक 1.8 परसेंट रहा है। जबकि ज्यादा पुख्ता मानी जाने वाली आरटीपीआर जांच का पॉजिटिविटी रेट इस महीने अब तक 7.38 परसेंट रहा है। यानि इस बात की पूरी संभावना है कि एंटीजेन किट से जांच कराने पर आप पॉजिटिव न हों जबकि आरटीपीसीआर की रिपोर्ट में संक्रमित हों।
10 हजार से ज्यादा की क्षमता
सिटी में कोविड टेस्टिंग की सबसे बड़ी लैब जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में है। जहां आरटीपीआर के साथ ही ट्रूनॉट से सैंपल टेस्टिंग की सुविधा है। आरटीपीसीआर जांच की प्रतिदिन की क्षमता 10 हजार सैंपल्स की है। यहां कानपुर के अलावा आसपास के 3 और जिलों से आने वाले सैंपल्स की भी जांच की जाती है। जबकि प्राइवेट लैबों की बात करें तो दो को छोड़ कहीं भी प्रतिदिन 100 से ज्यादा सैंपलों की जांच नहीं होती।
टेस्टिंग डाटा-
1,37,333 सैंपल की जनवरी में अब तक हुई जांच
81,718 सैंपल की आरटीपीसीआर जांच
54,697- सैंपल की एंटीजेन किट से जांच
918- सैंपल की ट्रूनॉट,सीबीनॉट मशीन से जांच
-------
7029 पॉजिटिव जनवरी में अब तक मिले
6032- मरीजों को आरटीपीसीआर जांच में संक्रमण की पुष्टि
997- मरीजों को एंटीजेन किट की जांच में संक्रमण की पुष्टि
-------------
1.82 परसेंट- जनवरी में अब तक एंटीजेन किट से जांच का ओवरआल पॉजिटिविटी रेट
7.38 परसेंट- जनवरी में अब तक आरटीपीसीआर जांचों का ओवरआल पॉजिटिविटी रेट
---------
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज- ट्रू नॉट और आरटीपीसीआर जांच।
उर्सला- एंटीजेन किट,ट्रूनॉट और आरटीपीआर जांच।
प्राइवेट लैब-
आरटीपीआर जांच- 7 लैब
सीबी नॉट जांच-1 लैब
ट्रूनॉट जांच- 2 लैब नोट- पूरा डाटा 23 जनवरी तक का है।
----------------------