हेल्थ और फिटनेस के लिए तैयार होंगे ट्रेनर
- फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में नए सेशन में शुरू होंगे 6 नए प्रोफेशनल कोर्सेस
KANPUR: कोरोना संक्रमण के दौर में लोग अपनी हेल्थ को लेकर अवेयर हुए हैं। सबक लेते हुए इम्यूनिटी बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं और एक्सरसाइज भी कर रहे हैं। ऐसे में सीएसजेएमयू इस आदत को बढ़ावा देने के लिए प्रोफेशनल्स तैयार करेगा। जहां फिजिकल एजुकेशन में 6 नए कोर्स नए सेशन से शुरू होंगे। कौन सा कोर्स कितनी सीटें- -पीजी डिप्लोमा इन हेल्थ एंड फिटनेस -40 सीटें - बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स- 50 सीटें - पीजी डिप्लोमा इन योगा एजुकेशन- 40 सीटें - सार्टिफिकेट कोर्स इन योगा-30 सीटें - सार्टिफिकेट कोर्स इन लाइफगार्ड-20 सीटें - सार्टिफिकेट कोर्स इन जिम-पर्सनल ट्रेनर- 30 सीटें जॉब के खुलेंगे दरवाजेसीएसजेएमयू के यह 6 नए कोर्सेस नए सेशन 2021-22 में शुरू होंगे। जिसमें एडमिशन के लिए जुलाई में ही एडमिशन फार्म जारी होगा। पहली बार स्टूडेंट्स फिजिकल एजुकेशन में भी अलग अलग स्पेशिएलिटीज में कोर्स कर सकेंगे। जिससे उन्हें स्कूल कालेजों, अस्पताल, व कई सरकारी संस्थानों में भी नौकरी के अवसर मिल सकेंगे। साथ ही वह प्राइवेट तौर पर भी प्रैक्टिस कर सकेंगे। फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ.आरपी सिंह ने जानकारी दी कि आजकल लोग एक्सरसाइज के लिए पर्सनल ट्रेनर और काउंसलर भी रखते हैं। यूनिवर्सिटी में हम ऐसे ही ट्रेनर तैयार करेंगे। जो कि फिटनेस और और योग को लेकर ट्रेनिंग दे सकेंगे। इसके अलावा उनके पास जिम, स्वीमिंग पूल में कोच बनने के भी अवसर मिलेंगे।