गंगा नहाते समय 6 डूबे एक की मौत, 5 लापता
कानपुर (ब्यूरो) कानपुर नगर से करीब 50 किमी पश्चिम में बिल्हौर के अरौल कस्बे में बरंडा गांव निवासी संदीप कटियार ने मकनपुर रोड पर रेडीमेड कपड़ों की दुकान खोली है। रविवार को दुकान का इनॉगेेशन था। जिसमें संदीप के रिश्तेदार कानपुर और फर्रुखाबाद से घर पर आए थे। मंगलवार को संदीप के रिश्तेदार कानपुर कल्याणपुर के बैरी निवासी 15 साल की अनुष्का उर्फ दिव्या, उसकी बहन अंशिका, पनकी निवासी 20 साल के सौरभ, फर्रुखाबाद के हब्बापुर निवासी 20 साल के अभय, प्रदीप की 17 साल की बेटी तनुष्का, उसकी बहन 13 साल की अनुष्का, सृष्टि व गौरी समेत आठ लोग क्षेत्र के कोठी घाट पर गंगा स्नान करने पहुंचे थे।
एक को बचाने में सब डूबे
सभी लोग गंगा नहाने के लिए पानी में उतर गए। सृष्टि व गौरी किनारे पर रुक गईं। उन्होंने बताया कि नहाने के दौरान तनुष्का गहराई में जाने से डूबने लगी तो उसे बचाने के प्रयास में बाकी सभी छह लोग डूब गए। सबको डूबता देखकर उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग बचाने के लिए गंगा नदी में कूद गए। इसके बाद उसने फोन करके घर पर सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से डूबे लोगों की तलाश शुरू की। कुछ देर बाद गोताखोरों ने सौरभ को बाहर निकालकर सीएचसी भेजा। सीएचसी में डॉक्टर ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया। सीओ बिल्हौर राजेश कुमार ने बताया कि गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
बिल्हौर में गंगा नहाते समय छह लोगों के डूबने की खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। घाट पर भारी मात्रा में भीड़ एकत्रित हो गई। जानकारी पाकर पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। वहीं, रेस्क्यू टीम लगातार गोताखोरों की मदद से पांच डूबे लोगों की तलाश कर रही है। वहीं साढ़ सड़क हादसे से सबक लेते हुए बिल्हौर हादसे के बाद आनन-फानन में प्रशासन घटनास्थल पहुंचा। छह एंबुलेंस भी कोठी घाट पर पहुंच गई।