बुखार से 6 की मौत, 14 और डेंगू के पेशेंट मिले
- डेंगू और बुखार का प्रकोप हुआ तेज, हैलट और प्राइवेट अस्पताल में पेशेंट ने तोड़ा दम, डेंगू भी तेजी सपसार रहा पैर
- शहर के सबसे बड़े हॉस्पिटल हैलट के कैंपस में ही डेंगू का संक्रमण, कुरसौली और अनूपपुरवा में डेंगू का प्रकोप जारीKANPUR: शहर में मौसमी बीमारियों के साथ अब डेंगू का प्रकोप जोर पकड़ रहा है। अस्पतालों की ओपीडी से लेकर वार्ड तक पेशेंट से पटे पड़े हैं। वहीं मौत का सिलसिला भी तेज हो चला है। ट्यूजडे को हैलट और प्राइवेट अस्पतालों में बुखार और डेंगू जैसे लक्षणों से पीडि़त 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 2 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं। वहीं शहर में 14 नए डेंगू पेशेंट भी मिले। सबसे ज्यादा संक्रमित अनूप पुरवा और कुरसौली में मिले हैं। जहां पहले ही डेंगू का काफी प्रकोप है और लगातार हेल्थ विभाग की टीमें वहां चेकअप कैंप लगाने के साथ हाउस सर्वे कर रही हैं।
हर ब्लॉक में कैम्पसीएमओ डॉ.नेपाल सिंह ने बताया कि 14 नए डेंगू पॉजिटिव पेशेंट्स मिले हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। डेंगू और वायरल बीमारियों के प्रति लोगों को अवेयर करने के लिए ट्यूजडे को भी हेल्थ विभाग की ओर से 10 ब्लाकों में हेल्थ चेकअप कैंप लगाए गए। जहां 217 डेंगू के लक्षणों वाले पेशेंट्स पहुंचे। जिनके सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब भेजे जाएंगे। इसके अलावा 1084 लोगों की मलेरिया की भी जांच की गई है।
अब तक 62 पेशेंट्स डेंगू के साथ ही शहर में फैले वायरल बुखार के पेशेंट्स लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं। बच्चे हो या बड़े सभी इससे प्रभावित हैं। रूरल एरियाज में बुखार और डेंगू के प्रभाव को देखते हुए हर ब्लॉक में हेल्थ चेकअप कैंप लगाए जा रहे हैं। सिटी में अब तक 62 पेशेंट्स को डेंगू की पुष्टि एलाइजा जांच में हुइर्1 है। इन जगहों पर मिले नए कोरोना पॉजिटिव- 6 कुरसौली,7 अनूपपुरवा, 1 एलएलआर कैंपस इनकी हुई मौत- 1.श्याम करनन(70)निवासी भीतरगांव वजह- हाई ग्रेड फीवर और किडनी फेल्योर 2.रामलालल(52)निवासी योगेंद्र विहार नौबस्ता वजह-फीवर और डेंगू जैसे लक्षण 3.सोमवती(45)निवासी शक्कर मिल खलवा वजह-सांस लेने में दिक्कत, निमोनाइटिस 4. सलोनी(12) निवासी कुरसौली गांव वजह- हाई ग्रेड फीवर, डेंगू जैसे लक्षण 5.कमलेश सोनी(35)निवासी गंगापुर वजह- सेप्टिक शॉक हाई फीवर 6.प्रतापप(55)निवासी बांदा वजह-सेप्टिक,मल्टी आर्गन फेल्योर फैक्टफाइल- 14- नए डेंगू पॉजिटिव मिले ट्यूजडे को61- डेंगू संक्रमित मिल चुके अब तक
6- की हुई मौत बुखार और डेंगू जैसे लक्षणों वाली बीमारी से 217- सैंपल डेंगू की जांच के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट ने मेडिकल कॉलेज भेजे ।