जीएसवीएम मेडिकल कालेज पैरामेडिकल स्टाफ के लिए छह प्रकार के डिग्री कोर्स शुरू करेगा. जिससे बेहतर नर्सिंग स्टाफ को तैयार किया जाएगा.

कानपुर(ब्यूरो)। पेशेंट्स को बेहतर ट्रीटमेंट देने के लिए डॉक्टर्स के साथ अच्छे पैरा मेडिकल स्टाफ की भी जरूरत होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए जीएसवीएम मेडिकल कालेज पैरामेडिकल स्टाफ के लिए छह प्रकार के डिग्री कोर्स शुरू करेगा। जिससे बेहतर नर्सिंग स्टाफ को तैयार किया जाएगा।

जीएसवीएम ये कोर्स चलाने वाला प्रदेश का पहला मेडिकल कालेज होगा।
प्रिंसिपल प्रो। संजय काला ने बताया कि प्रमुख सचिव आलोक कुमार की देखरेख में इसकी योजना बनाई जा रही है। पैरामेडिकल की पढ़ाई में क्वालिटी का ध्यान रखते हुए इस दिशा में काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जीएसवीएम मेडिकल कालेज से ट्रेंड नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ तैयार करने के लिए बैचलर साइंस ऑफ आपरेशन थियेटर तकनीक, आपातकालीन चिकित्सा, फिजियोथेरेपी, मेडिकल लाइब्रेरी टेक्नोलाजी, सीटी स्कैन और एमआरआई तथा रेडियोडायग्नोस्टिक के डिग्री कोर्स की शुरुआत की जाएगी। अभी तक इनके डिप्लोमा कोर्स चल रहे हैं। स्किल आधारित टेस्ट के आधार पर पैरामेडिकल की तैयारी कराई जाएगी। समय-समय पर वर्कशाप का आयोजन कर लैब और ओटी की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इन कोर्सेस की होगी शुरुआत
बैचलर साइंस ऑफ ऑपरेशन थियेटर तकनीक
बैचलर इन इमरजेंसी मेडिकल टेक्निक
बैचलर साइंस इन फिजियोथेरेपी
बैचलर साइंस इन मेडिकल लाइब्रेरी टेक्नोलाजी
बैचलर साइंस इन सीटी स्कैन एंड एमआरआई
बैचलर साइंस इन रेडियोडायग्नोस्टिक

Posted By: Inextlive