पनकी में रिटायर्ड सैन्यकर्मी से उसके बेटों की सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर 6.15 लाख रुपये ठग लिए. आरोपियों ने उन्हें फर्जी अप्वाइंटमेंट लेटर भी दिए ठगी का पता चलने पर जब रुपये वापस मांगे तो गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी.

कानपुर (ब्यूरो)। पनकी में रिटायर्ड सैन्यकर्मी से उसके बेटों की सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर 6.15 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने उन्हें फर्जी अप्वाइंटमेंट लेटर भी दिए, ठगी का पता चलने पर जब रुपये वापस मांगे तो गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

घर आकर लिए दस्तावेज
पनकी गंगागंज निवासी रिटायर्ड सैन्यकर्मी बलबीर सिंह ने बताया कि पनकी शताब्दी नगर निवासी विजय सिंह ने कहा कि उसका दोस्त देवेन्द्र कुमार औरैया के दिबियापुर खजुवैया में रहता है। वह सेना में नौकरी लगवाता है इस पर बलवीर ने अपने दोनों बेटों नरेन्द्र और फूलसिंह की नौकरी लगवाने को कहा। देवेन्द्र कुमार ने विजय कुमार के घर आकर दोनों बेटों के दस्तावेज और कई बार में करीब 6.15 लाख रुपये ले लिए। देवेन्द्र कुमार ने नरेन्द्र कुमार और फूलसिंह को अप्वाइंटमेंट लेटर भी थमा दिए।

आरोपी को किया गिरफ्तार
दोनों जब उसे लेकर सैन्य अभियंत्रण सेवा के कार्यालय पहुंचे तो फर्जीवाड़े का पता चला। इस पर बलवीर सिंह ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपी टरकाते रहे। इसके बाद उन्होंने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर रुपये भूल जाने को कहा। पीडि़त ने डीसीपी पश्चिम विजय ढुल से गुहार लगाई तो पनकी पुलिस ने दोनों के खिलाफ कूटरचित दस्तावेजों से धोखाधड़ी करने में रिपोर्ट दर्ज की। एसीपी पनकी तेजबहादुर सिंह ने बताया कि विजय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Posted By: Inextlive