कागजी हॉटस्पॉट्स में सवा दो लाख से ज्यादा आबादी
-शहर के हर एरियाज में पहुंचा कोरोना संक्रमण, कंटेनमेंट एरियाज की संख्या 467 पहुंची, 56 हजार से ज्यादा घर हॉटस्पॉट में
----------------- KANPUR: सिटी में कोरोना संक्रमण का दायरा किस कदर बढ़ गया है, हॉटस्पॉट की संख्या ही ये बताने के लिए काफी है। सिटी में वेडनसडे तक 467 हॉटस्पॉट एरियाज थे। जबकि 497 पॉजिटिव केसेस के कंटेनमेंट एरिया तय करने की कार्रवाई अभी बाकी है। सिटी में कंटेनमेंट एरियाज पर नजर डालें तो पता चलता है कि कोई भी इलाका कोरोना संक्रमण से बचा नहीं है। पॉश इलाकों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है। कल्याणपुर, चकेरी, स्वरूपनगर जैसे एरियाज में कोरोना वायरस का संक्रमण सबसे ज्यादा है। सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो इन हॉटस्पॉट एरियाज में 56,429 घर हैं जिसमें 2,27,341 लोग रहते हैं। 200 से ज्यादा हॉटस्पॉट एरियाज तो 5 थानाक्षेत्रों में ही है। किन एरियाज में कितने हॉटस्पॉट अनवरगंज-5,कलक्टरगंज-4,अर्मापुर-2,कल्याणपुर-57,कर्नलगंज-4,काकादेव-21,ककवन-1,किदवई नगर-10,कोतवाली-18,कोहना-12,गोविंदनगर-26,ग्वालटोली-5,घाटमपुर-3,चकेरी-53,चमनगंज-6,चौबेपुर-7,छावनी-6,जूही-3,नजीराबाद-22,नर्वल-5,नवाबगंज-6,नौबस्ता-16,पनकी-36,फजलगंज-10,फीलखाना-4,बजरिया-9,बर्रा-15,बादशाहीनाका-1,बाबूपुरवा-12,बिठूर-3,बिधनू-25,बिल्हौर-2,महाराजपुर-1,मूलगंज-2,रायपुरवा-1,रेलबाजार-6,शिवराजपुर-1,सचेंडी-3,सजेती-1,सीसामऊ-5,स्वरूप नगर-37, हरवंश मोहाल-3