कानपुर में तबलीगी जमात के 56 लोग आईसोलेशन में भर्ती
- वेडनेसडे को हैलट में 11 और को कराया भर्ती, कई में कोरोना के सिम्पटम्स, जांच के लिए सैंपल भेजा
-उर्सला और हैलट हॉस्पिटल में मरकज से जुड़े भर्ती होने वाले लोगों की संख्या अब बढ़कर 31 पहुंचीKANPUR: दिल्ली में निजामुद्दीन तबलीगी मरकज से ताल्लुक रखने वाली जमातों से जुड़े 31 लोगों को वेडनसडे शाम तक हैलट व अन्य अस्पतालों मे भर्ती कराया गया। सबसे ज्यादा 22 लोग हैलट में आइसोलेट किए गए हैं। इनमें से कुछ में कोरोना वायरस के लक्षण भी मिले हैं। जबकि 9 लोग उर्सला में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग की 8 टीमें इन सभी की कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल ले रही हैं। साथ ही इनसे पूछताछ करके मालूम किया जा रहा है कि ये लोग कहां-कहां गए और किन लोगों से मिले। वहीं जमात से जुड़े 25 संदिग्ध लोगों को रामा मेडिकल कॉले और नारायणा इंस्टीट्यूट में क्वारन्टीन किया गया है।
सजेती बड़ी मस्जिद से लाया गयाएलएलआर हॉस्पिटल में सजेती वीरपाल में बड़ी मस्जिद में मिले जमात के 11 लोगों को भर्ती कराया गया। हेल्थ विभाग और पुलिस की मौजूदगी में इन सभी को बड़ी मस्जिद से हैलट लाया गया। ये सभी दिल्ली के रहने वाले हैं और लॉकडाउन से पहले ही कानपुर आए थे। भर्ती होने वालों में से एक इस्लामुद्दीन ने बताया कि जमात के 11 लोग दिल्ली ईदगाह से कानपुर आए थे। उन्होंने निजामुद्दीन मरकज से ताल्लुक होने से इंकार कर दिया। एक हफ्ते से इनकी जमात सजेती के वीरपाल में रुकी थी। वेडनसडे को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने इन्हें हैलट के आइसोलेशन में भर्ती कराया है। भर्ती होने वालों में 23 साल से 58 साल तक के लोग शामिल हैं।
----------------