88 हुए डिस्चार्ज,56 नए संक्रमित मिले
- 3 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत, 4069 की हुई कोविड जांच, एक्टिव केस 658 हुए
KANPUR : सिटी में ट्यूजडे को 88 कोविड पॉजिटिव पेशेंट्स को ठीक होने के बाद कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। सीएमओ की 24 घंटे की रिपोर्ट के मुताबिक 56 नए संक्रमित मिले। जबकि तीन पेशेंट्स की इलाज के दौरान मौत हो गई। दो ने एलएलआर हॉस्पिटल तो एक ने एसजीपीजीआई में दमतोड़ दिया। सिटी में अब तक 31,943 संक्रमित मिल चुके हैं। जिसमें से 30,470 पेशेंट्स ठीक भी हो चुके हैं। जबकि अभी 658 पेशेंट्स का इलाज चल रहा है। इन एरियाज के पेशेंट्स की मौत बर्रा-75 साल महिला, उद्योग नगर-73 साल पुरुष,पांडु नगर-75 साल पुरुष। इन इलाकों में मिले संक्रमित-जवाहर नगर, कैंट, हरजिंदर नगर, आजाद नगर, साकेत नगर, दादा नगर, सर्वोदय नगर, इंद्रा नगर, उर्सला कैंपस, गुजैनी, किदवई नगर, नेहरू नगर, बारा सिरोही, सिविल लाइंस, शास्त्रीनगर, दबौली, काकादेव, नवीन नगर, गांधीनगर, रेलबाजार, मेहरबान सिंह का पुरवा, जूही कला, शारदा नगर, आरके नगर, शिवकटरा, तिलक नगर, लालबंगला, गांधीनगर।
हैलट में 78 रिकवरट्यूजडे को अस्पतालों में भर्ती 88 संक्रमितों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। सबसे ज्यादा 78 पेशेंट्स को एलएलआर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया। 4 पेशेंट्स रामा मेडिकल कॉलेज से, 3 रिजेंसी हॉस्पिटल से और 2 नारायणा मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज किए गए। सिटी में ट्यूजडे को 4069 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई। सबसे ज्यादा 2028 लोगों की एंटीजेन रैपिड कार्ड से जांच की गई। जिसमें से 8 की रिपोर्ट पॉजिटिव रही। आरटीपीसीआर जांच के लिए 1902 सैंपल कोविड लैब भेजे गए। जबकि ट्रू नॉट व सीबी नॉट मशीन से 139 लोगों की जांच की गई।