-25 फरवरी से स्टार्ट होंगी यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं, 125 से ज्यादा ग‌र्ल्स वाले कॉलेज का सेंटर चेंज नहीं होगा

KANPUR: सीएसजेमयू के एनुअल एग्जाम का शेड्यूल फाइनल हो गया है। ट्यूजडे को एग्जामनेशन कमेटी की मीटिंग में प्रस्तावित शेड्यूल को ग्रीन सिग्नल दे दिया गया। एग्जाम 25 फरवरी से स्टार्ट होंगे और 16 अप्रैल को खत्म होंगे। एग्जाम 545 सेंटर्स पर कराने की तैयारी की गई है। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए सभी सेंटर्स पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे और उन्हें कंट्रोल रूम से ऑनलाइन कनेक्ट किया जाएगा।

6 लाख 38 हजार स्टूडेंट्स

एग्जामनेशन कमेटी की मीटिंग ट्यूजडे को एकेडमिक सेंटर में कॉल की गई थी। मीटिंग में यह भी तय हुआ कि जिन कॉलेजों में ग‌र्ल्स की संख्या 125 या उससे अधिक होगी उन्हें दूसरे कॉलेज में पेपर देने नहीं जाना पड़ेगा। इन ग‌र्ल्स को स्वकेन्द्र मिलेगा। रेगुलर एग्जाम में 6 लाख 38 हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे। 42 हजार स्टूडेंट्स प्राइवेट एग्जाम देंगे। परीक्षा समिति की मीटिंग में वाइस चांसलर प्रो। नीलिमा गुप्ता, रजिस्ट्रार व परीक्षा नियंत्रक डॉ। अनिल यादव, चीफ प्रॉक्टर डॉ। संदीप सिंह सभी मेंबर्स मौजूद रहे।

--------------

ये है एग्जाम शेड्यूल

बीए- 25 फरवरी से 14 अप्रैल

बीएससी- 12 मार्च से 13 अप्रैल

बीकॉम- 16 मार्च से 27 मार्च

एमए- 30 मार्च से 15 अप्रैल

्रएमएससी- 2 मार्च से 31 मार्च

Posted By: Inextlive