बार एसोसिएशन चुनाव के लिए थर्सडे को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई. कुल 6516 वोट पडऩे थे जिसमें 5206 वोट डाले गए.

कानपुर (ब्यूरो)। बार एसोसिएशन चुनाव के लिए थर्सडे को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई। कुल 6516 वोट पडऩे थे जिसमें 5206 वोट डाले गए। 99 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। मतदान पूरा होने के बाद मत पेटियां कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखवा दी गई। सैटरडे सुबह काउंटिंग की जाएगी। डीसीपी ईस्ट एसके सिंह ने बताया कि थर्सडे को वोटिंग के दौरान एल्डर कमेटी के मेंबर्स ने बहुत सहयोग किया।

डीएवी कॉलेज एरिया रहा सील

वोटिंग के दौरान डीएवी कॉलेज का पूरा एरिया सील कर दिया गया। एमजी कॉलेज पर पहली बेरीकेडिंग लगाई गई थी। यहां से केवल लाइट व्हीकल ही अंदर जाने दिए जा रहे थे। दूसरी बेरीकेडिंग वीरेंद्र स्मृति के सामने लगी थी। केवल पुलिस कमिश्नर ऑफिस की तरफ जाने का रास्ता था। वहीं वीआईपी रोड पर सरसैया घाट चौैराहा पर पहली और गोरा कब्रिस्तान से दूसरी बेरीकेडिंग लगाई गई थी। इसके बाद डीएवी कॉलेज पुलिस चौैकी पर लगी तीसरी बेरीकेडिंग पूरी तरह से बंद थी।

बढ़ता ही चला गया जाम

तीसरी बेरीकेडिंग पर एडीसीपी ईस्ट, एडीसीपी क्राइम और एसीपी कल्याणपुर के साथ भारी पुलिस बल मौजूद था। अंदर जाने वाले हर शख्स की चेकिंग के लिए डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगा गए थे। गोरा कब्रिस्तान की ओर से एक लेन से केवल एडवोकेट ही आ जा रहे थे। डीएवी कॉलेज तक का रास्ता सील कर रखा गया था। दोपहर को वीआईपी रोड पर ट्रैफिक पूरी तरह से जाम था। इसी बीच दो स्कूलों की छुट्टïी हो गई थी। बच्चे और उनके फैमिली मेंबर्स के साथ ई रिक्शा, ऑटो और कार के साथ रिक्शे वाले भी सड़क पर आ गए। जिससे स्थिति और बिगड़ गई। ट्रैफिक के साथ पुलिस की टीम ने भी जाम हटवाने की नाकाम कोशिश की। बेतरतीब पार्किंग और आगे निकलने की होड़ में जाम बढ़ता चला गया। घंटों यही स्थिति बनी रही।

-------------------------

इलेक्शन की वजह से भीड़भाड़ ज्यादा थी, इस वजह से जाम लग गया था। पुलिस की टीम ने जाम खुलवाया। वहीं मतदान भी शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।

हरीश चंदर, एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर कानपुर कमिश्नरेट

Posted By: Inextlive