515 करोड़ खर्च फिर भी खत्म नहीं हुआ बिजली संकट
कानपुर (ब्यूरो) पॉवर सप्लाई सुधारने के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट ने इंटीग्र्रेटेड पॉवर डेवलपमेंट स्कीम का तोहफा कानपुराइट्स को दिया था। इस स्कीम के अन्र्तगत कार्यो के लिए केस्को को 477.58 करोड़ रूपए मिले थे। इसमें 10 नए सबस्टेशन बनाए गए, 40 सबस्टेशंस की क्षमतावृद्धि की गई। यही नहीं नए 1300 से अधिक नए डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफॉर्मर लगाए गए और 450 ट्रांसफॉर्मर की क्षमतावृद्धि की गई। इसके साथ जर्जर कंडक्टर और बिजली चोरी वाले एरिया में एबी केबल और अंडरग्र्राउंड केबल बिछाई गई। ओवरलोडिंग और लंबे-लंबे फीडर की समस्या हल करने के लिए 33 केवी और 11 केवी फीडर का बाईफरगेशन भी हुआ। करीब दो साल पहले ही ये प्रोजेक्ट कम्प्लीट हुआ। इसके अलावा बिजनेस प्लान 2021-22 के अन्र्तगत 37 करोड़ रूपए से कार्य हुए। इनमें सबस्टेशंस में पॉवर ट्रांसफॉर्मर लगाकर उनकी क्षमतावृद्धि, डबल सप्लाई लाइन, एबी केबल आदि कार्य शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर कार्य कम्प्लीट हो चुके हैं।
कहीं ट्रांसफॉर्मर तो कहीं सबस्टेशन में आग
सैटरडे को न्यू आरपीएच सबस्टेशन में पोटेंशियल ट्रांसफॉर्मर फटने से आग लग गई थी। इसकी वजह से लगातार 6 घंटे तक सबस्टेशन से जुड़े मोहल्लों में बिजली गुल रही थी। सैटरडे को ही हैरिसगंज सबस्टेशन में केबल बॉक्स जलने से पूरा सबस्टेशन सुबह 6.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक ठप रहा था। लोग बिजली के साथ पानी संकट से भी जूझे थे। इसी तरह पोखरपुर सबस्टेशन में आग लगने के कारण सुबह से रात तक पॉवर सप्लाई ठप रही थी। लगातार लाइट रहने की वजह से जलकल के जोनल पम्पिंग व नलकूप नहीं चल पाते हैं। जिससे वाटर सप्लाई भी प्रभावित रहती है। यहीं नहीं 500 करोड़ से अधिक खर्च किए जाने के बावजूद लाइन व पोल टूटना आमबात बनी हुई है। सैटरडे को न्यू आवास विकास फीडर की एलटी लाइन तो श्याम नगर फीडर हाईटेंशन लाइन टूट गई थी। इससे एक दिन पहले यानि फ्राईडे को भी 11 केवी विजय नगर फीडर की एलटी लाइन टूट गई थी। इसी दिन मीरपुर फीडर का हाईटेंशन पोल टूट गया। सिंधी कालोनी, सागर मार्केट के ट्रांसफॉर्मर में भी आग लग गई थी। कुल मिलाकर रोज एक दर्जन से अधिक सबस्टेशन से जुड़े कई-कई मोहल्लों में घंटों लाइट गुल रहती है। केस्को के चीफ इंजीनियर संजय अग्र्रवाल ने कहा कि लोगों को बेहतर सप्लाई मिले, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। केस्को से लेकर यूपीपीसीएल तक पॉवर सप्लाई को लेकर मॉनिटरिंग कर रहा है।
आईडीपीएस में हुए वर्क--10 नए सबस्टेशन बने--40 सबस्टेशन की क्षमतावृद्धि हुई
-- 8.60 किमी। लंबे 33 केवी फीडर का बाईफरगेशन हुआ--21.84 किमी। लंबे 11 केवी फीडर का बाईफरगेशन हुआ --439 किमी। एबी केबल पड़ी-- 306 किमी। अंडरग्र्राउंड केबल पड़ी--1353 नए ट्रांसफॉर्मर लगाए गए--442 ट्रांसफॉर्मर्स की क्षमतावृद्धि हुई-- 59 कैपेसिटी बैंक लगाए गए