सिटी में डेंगू का डंक और तेज होता जा रहा है. सैटरडे को डेंगू के 51 नए पेशेंट सिटी में मिले हैं. हैलट और उर्सला हॉस्पिटल की ओपीडी में डेंगू के लक्षण और वायरल बुखार के पेशेंट की लंबी लाइनें लगी हुई है. वहीं इमरजेंसी में भी वायरल बुखार किडनी और लीवर की प्रॉब्लम लेकर बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से 14 और उर्सला हॉस्पिटल की लैब में 37 पेशेंट में डेंगू की पुष्टि हुई.


कानपुर (ब्यूरो) सैटरडे को हैलट और उर्सला हॉस्पिटल में वायरल बुखार और डेंगू के लक्षणों के साथ मेडिसिन, बालरोग, त्वचा रोग विभाग में पेशेंट की भीड़ लगी रही। विभागों में डाक्टरों की टीम ने ज्यादा से ज्यादा मरीजों को देख कर राहत पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। मेडिसिन की विभागाध्यक्ष प्रो। रिचा गिरि ने बताया कि मेडिसिन में इस समय रिकार्ड 400 से ज्यादा पेशेंट भर्ती हैं। जिनका इलाज चल रहा है। हर वार्ड में डाक्टर्स को तैनात कर पेशेंट की निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी में लीवर और किडनी में समस्या लेकर भी लगातार पेशेंट आ रहे हैं। जिनको इलाज देने के लिए डाक्टरों की टीम लगाई गई है।

काफी संख्या में बच्चे भी भर्ती
बालरोग विभागाध्यक्ष डा। यशवंत राव ने बताया कि वायरल बुखार और डेंगू के लक्षण वाले बच्चे काफी संख्या में भर्ती हैं। इसी प्रकार स्किन डिजीज की ओपीडी में भी पेशेंट को देखने के लिए कई डाक्टर तैनात रहे। वेक्टर बार्न डिजीज के नोडल अफसर और एसीएमओ ने बताया कि सैटरडे को नए 51 मरीजों में 31 शहर और 20 आसपास के क्षेत्रों से हैं। डेंगू की पुष्टि वाले पेशेंट और उनके क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। साथ ही सिटी के हॉस्पिटल्स में डेंगू वार्ड तथा सीएचसी में कैंप लगा कर जांच की जा रही है।

Posted By: Inextlive