- कोरोना की वजह से 26 अप्रैल से आरटीओ में डीएल संबंधित काम ठप

KANPUR : लॉकडाउन की वजह से पांच हजार एप्लीकेंट के लर्निंग व परमानेंट डीएल की स्लॉट कैंसिल कर दी गई है। यह वह एप्लीकेंट है। जिन्होंने मार्च व अप्रैल के पहले सप्ताह में अप्रैल के लास्ट वीक व मई की स्लॉट बुक कर ली थी। कोरोना की वजह से सिटी में लगे लॉकडाउन की वजह से आरटीओ में डीएल संबंधित काम 26 अप्रैल से बंद है। लिहाजा स्लॉट बुक कर चुके हजारों एप्लीकेंट का डीएल बनवाने का काम रुक गया है। आरटीओ ने सभी स्लॉट्स कैंसिल कर दिए हैं।

मोबाइल पर आएगा मैसेज

आरटीओ प्रशासन संजय सिंह ने बताया कि लॉकडाउन में जिनके स्लॉट कैंसिल किए गए है। उन लोगों के स्लॉट लॉकडाउन खुलने के बाद अदर डेट में एडजस्ट किए जाएंगे। इसकी जानकारी उनको उनके मोबाइल में मैसेज के माध्यम से दी जाएगी। उन्होंने बताया कि डेली लर्निंग व परमानेंट डीएल की स्लॉट 600 है। जिसमें डेली 400 स्लॉट की बुक होती है। इस आंकड़े को देखा जाए तो लगभग 5 हजार लोगों की स्लॉट कैंसिल की गई है।

----------------

एक नजर में

300 स्लॉट डेली लर्निंग डीएल के

150 स्लॉट परमानेंट डीएल के

150 स्लॉट रिन्युअल व डुप्लीकेट डीएल के

26 अप्रैल से डीएल बनना बंद है कोरोना की वजह से

Posted By: Inextlive