सीवर लाइन चोक होने से 50 हजार लोग परेशान
कानपुर (ब्यूरो)। कैंट बोर्ड एरिया में सीवर लाइन चोक होने से वॉटर लॉगिंग हो रही है। इससे आठ वार्ड में रहने वाले हजारों लोगों को परेशानी फेस करनी पड़ी रही है। एरिया के आठ वार्ड में गोलाघाट, लालकुर्ती, शांति नगर, खपरा मोहाल, फेथफुलगंज, मीरपुर, हैरिसगंज क्षेत्र में सीवर लाइन जाम होने से गंदा पानी रोड पर आने लोग परेशान हैं। समस्या से निजात न मिलने पर स्थानीय लोगों ने छावनी बोर्ड ऑफिस को समस्या से बताई है। पब्लिक की कंप्लेन पर अफसरों ने सर्वे रिपोर्ट के आधार पर आठ वार्ड में सीवर लाइन की सफाई का काम कराने को मंजूरी दे दी है। वहीं, शांति नगर में तीन लाख रुपये के बजट से मेनहोल और फेथफुलगंज में 95 हजार रुपये से पाइपलाइन के रिपेयरिंग वर्क की भी सहमति बनी है।बोर्ड की बैठक में भी उठा मुद्दा
शांति नगर, खपरा मोहाल में रहने वाले लोगों ने बताया कि सीवर लाइन की समय पर सफाई न होने से स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। छावनी परिषद के जेई को समस्या बताई गई है। कैंट बोर्ड में नामित सदस्य लखन लाल ओमर ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने सीवर भराव की समस्या के बारे में बताया है।
कैंट बोर्ड की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी। जल्द ही सफाई का काम कराकर लोगों को राहत दिलाई जाएगी। वहीं कैंट बोर्ड पीआरओ अमित यादव ने बताया कि जल्द ही वार्डों में अधिकृत एजेंसी सफाई का काम शुरू करेंगी।