50 स्लीपर उखड़े, पटरी टूटी 200 मीटर तक घिसटे डिब्बे
- बिल्हौर में ककवन रोड क्रॉसिंग पर हादसा, मालगाड़ी पलटी
-कपलिंग टूटने के के बाद दो डिब्बे पटरी से उतरे, पहिए अलग होकर दूसरी पटरी पर पहुंचे, सिगनल और एचटी पोल्स भी क्षतिग्रस्त -अनवरगंज-फर्रुखाबाद रूट पूरी तरह ठप, कानपुर से भेजी गई एआरटी, ट्रेनों को डायवर्ट कर टूडंला के रास्ते किया गया पास - इंज्जतनगर डिवीजन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, घटना की जांच के लिए बनाई कमेटी, दो दिन के अंदर देगी रिपोर्टKANPUR: बिल्हौर के ककवन रोड क्रा¨सग पर मालगाड़ी डिरेल हो गई। दो डिब्बे पटरी से उतर गए। चलती मालगाड़ी में हुए इस हादसे के बाद दोनों डिब्बों के पहिए निकलकर दूसरी पटरी पर चले गए। इस दौरान सिग्नल और हाइटेंशन लाइन को जोड़ने वाले खंभे भी इनकी चपेट में आकर तिरछे हो गए। जिससे अनवगंज-फर्रुखाबाद रूट पूरी तरह बाधि हो गया। क्रा¨सग पर रेल हादसा देखकर राहगीरों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ककवन रोड क्रा¨सग से जाने वाला ट्रैफिक डायवर्ट किया। वहीं रेलवे अधिकारियों रूट से गुजरने वाली पांच ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया। ट्रैक मेंटिनेंस के लिए कानपुर और कासगंज से एआरटी ट्रेन भेजी गई।
दूसरे ट्रैक पर चली गईदोपहर करीब 12:30 बजे कानपुर से मथुरा जा रही खाली मालगाड़ी 30 किमी की रफ्तार से ककवन क्रा¨सग होते हुए बिल्हौर रेलवे स्टेशन जा रही थी। ट्रेन को लूपलाइन से होकर आगे निकलना था। इसलिए रेलवे स्टेशन से पहले बने प्वांइट से क्रॉस कर दूसरे ट्रैक पर जा रही थी तभी ट्रेन के पीछे और गार्ड के डिब्बे से आगे के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। बोगी तक निकलकर दूसरे ट्रैक पर चली गई। बोगी निकलने के चलते एक डिब्बा पटरी पर ही पूरी तरह पलट गया जबकि दूसरा पटरी और स्लीपर उखाड़ते हुए काफी दूर तक चला गया। हादसे का अंदेशा होते ही ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। तब तक क्षतिग्रस्त दोनों डिब्बे 200 मीटर दूरी तक घिसटते हुए चले गए। हादसे के बारे में पता चलने पर इज्जत नगर मंडल के डीआरएम अजय वाष्र्णेय, वरिष्ठ अधिकारी आशीष सिंह, एमके जोशी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बताया कि हादसे की वजह जानने के लिए जांच के निर्देश दिए गए हैं।
ट्रैक चेंजिंग प्वाइंट परबिल्हौर रेलवे स्टेशन से आगे दो नंबर क्रा¨सग पर जाने के लिए प्वाइंट बनाया गया है। इस प्वाइंट से होते हुए ट्रेन दूसरे ट्रैक पर जाती हैं। बुधवार को मालगाड़ी भी एक नंबर ट्रैक से इसी प्वाइंट के जरिये बीच वाले ट्रैक पर जा रही थी तभी हादसा हो गया। सोर्सेज के मुताबिक, गर्मी की वजह से पटरी तिरछी हो गई है। इसी वजह से हादसा हुआ होगा।
रात तक रूट बहाल नहीं पटरी बदलने के दौरान हुए मालगाड़ी के हादसे में करीब 50 स्लीपर टूटकर अलग हो गए जिसके चलते पटरी भी अलग हो गई। पटरियों के आसपास लगी स्प्रिंग व अन्य लोहे मालगाड़ी से टूटकर अलग हुआ सामान काफी दूर तक इधर उधर बिखरा पड़ा था। वहीं घटना के बाद 12:55 बजे कानपुर से एआरटी रवाना कर दी गई थी लेकिन हाइटेंशन लाइन सही करने के चलते एआरटी घटनास्थल पर शाम पांच बजे तक नहीं पहुंच सकी। अधिकारियों ने बताया कि राहत कार्य शुरू कर दिया गया है लेकिन रूट बहाल करने में कितना वक्त लगेगा, बता नहीं सकते। एक घंटे बाद खुली क्रा¨सग हादसे के बाद ककवन रोड क्रा¨सग पर जाम लग गया। क्रा¨सग बंद होने से लखनऊ इटावा राजमार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने छोटे वाहनों को बीबीपुर क्रा¨सग से निकलवाया। दोपहर 1:30 बजे क्रा¨सग खोल दी गई जिसके बाद रूट सामान्य हो गया। वहीं हादसे के वक्त तेज आवा के साथ पलटे मालगाड़ी के डिब्बों से आसपास दुकान लगाने वाले दहशत में आ गए और दुकानें छोड़कर भाग खड़े हुए।यह ट्रेनें हुईं प्रभावित
- 09716 गोमती नगर से जयपुर -04723 कानपुर-भिवानी एक्सप्रेस -02243 कानपुर-बांद्रा टर्मिनस -09454 समस्तीपुर-अहमदाबाद -05084 फर्रुखाबाद-छपरा हादसे के पीछे वजह क्या थी, यह जांच के बाद ही सामने आ सकेगा। जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। दो दिन में रिपोर्ट मांगी गई है। प्रभावित ट्रेनों को टूंडला के रास्ते भेजा जा रहा है। रूट को बहाल करने के लिए काम किया जा रहा है। - राजेंद्र सिंह, पीआरओ, इज्जतनगर डिवीजन