- करीब 2.20 लाख लोगों को मैसेज पर भेजा जा रहा हाउस टैक्स का बिल, टोटल 4.50 लाख प्रापर्टी रजिस्टर्ड

KANPUR : हाउस टैक्स भरने के लिए लोगों को अब ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ रहा है। बीते साल शुरू की गई एसएमएस सर्विस को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब तक 2.20 लाख हाउस टैक्सपेयर्स अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करा चुके हैं। करीब 4.50 लाख प्रॉपर्टी नगर निगम में रजिस्टर्ड हैं। इससे अब सीधे उनके मोबाइल पर हाउस टैक्स बिल भेजा जा रहा है। इस मैसेज में एक वेब लिंक भी दिया गया है, जिसमें लोग आसानी से हाउस टैक्स जमा कर पा रहे हैं।

ऑनलाइन जमा करने पर एक्स्ट्रा छूट

जुलाई तक करंट ईयर का एकमुश्त हाउस टैक्स जमा करने पर 10 परसेंट छूट मिलती है। इसके अलावा ऑनलाइन जमा करने पर 0.5 परसेंट एक्स्ट्रा छूट दी जाती है। स्मार्ट सिटी में आईटी सेल के मैनेजर राहुल सब्बरवाल के मुताबिक बीते कुछ दिनों से एसएमएस सर्विस बंद थी। इसे अब फिर से शुरू कर दिया गया है। लोग एसएमएस के जरिए घर बैठे ही हाउस टैक्स जमा कर सकते हैं।

-----------

जोनवाइज रजिस्टर्ड माेबाइल नंबर

1 20,000

2 46,000

3 26,000

4 23,500

5 54,500

6 51,400

Posted By: Inextlive