कानपुर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल बनने में भले ही लगातार देरी हो रही होलेकिन पैसेंजर लोड के मामले में कानपुर एयरपोर्ट देश के कई दूसरे डोमेस्टिक एयरपोर्ट से आगे निकल गया है. सीमित सुविधाओं और छोटे पैसेंजर टर्मिनल के बाद भी कानपुर का चकेरी एयरपोर्ट देश के 69 डोमेस्टिक एयरपोर्ट टर्मिनल में 30वें नंबर पर है.

कानपुर(ब्यूरो)। कानपुर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल बनने में भले ही लगातार देरी हो रही हो,लेकिन पैसेंजर लोड के मामले में कानपुर एयरपोर्ट देश के कई दूसरे डोमेस्टिक एयरपोर्ट से आगे निकल गया है। सीमित सुविधाओं और छोटे पैसेंजर टर्मिनल के बाद भी कानपुर का चकेरी एयरपोर्ट देश के 69 डोमेस्टिक एयरपोर्ट टर्मिनल में 30वें नंबर पर है। यह रेटिंग फ्लाइटों के संचालन और पैसेंजर लोड के हिसाब से है। एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया के आंकड़ों पर गौर करें तो इस वित्तीय वर्ष में नवंबर तक कानपुर एयरपोर्ट से एक लाख के लगभग पैसेंजर्स ने सफर किया है।

1000 से ज्यादा फ्लाइट
एक हजार से ज्यादा फ्लाइटों का इस दौरान कानपुर एयरपोर्ट से संचालन हुआ। मालूम हो कि नवंबर महीने में कानपुर से तीन और शहरों के लिए इंडिगो एयरलाइन ने फ्लाइटें शुरू की थी। इसी महीने कानपुर से 33 हजार से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया है। जबकि अक्टूबर में यह संख्या 12 हजार थी। जोकि पिछले साल के मुकाबले सवा तीन गुना से ज्यादा है।

95,248- पैसेंजर्स ने अप्रैल से नवंबर 2021 तक किया सफर
18,093-पैसेंजर्स ने इसी समय अंतराल में 2020 में किया था सफर
1026- फ्लाइटों का कानपुर एयरपोर्ट से हुआ संचालन अप्रैल से नवंबर 2021 तक
240- फ्लाइटों का कानपुर एयरपोर्ट से हुआ था संचालन इसी समय अंतराल में 2020 में

नवंबर में पैसेंजर-
33,806- पैसेंजर्स ने नवंबर 2021 में किया कानपुर एयरपोर्ट से सफर
9949- पैसेंजर्स ने किया था नवंबर 2020 में कानपुर एयरपोर्ट से सफर
298- फ्लाइटों का हुआ नवंबर 2021 में संचालन कानपुर एयरपोर्ट से
112- फ्लाइटों का हुआ था संचालन नवंबर 2020 में कानपुर एयरपोर्ट से
अक्टूबर में पैसेंजर लोड
12080- पैसेंजर्स ने किया कानपुर एयरपोर्ट से सफर अक्टूबर 2021 में
4870- पैसेंजर्स ने किया था सफर अक्टूबर 2021 में कानपुर एयरपोर्ट से
148- फ्लाइटों का संचालन हुआ अक्टूबर2021 में
60- फ्लाइटों का हुआ संचालन अक्टूबर 2020 में
सभी डाटा फाइनेंशियल ईयर 2021-22 और 2020-21 के,सोर्स एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया।


किन शहरों के लिए कानपुर से फ्लाइटों का संचालन
मुंबई- दो फ्लाइटें(इंडिगो और स्पाइस जेट)
बंगलुरू- एक फ्लाइट
दिल्ली- एक फ्लाइट
हैदराबाद- एक फ्लाइट (31 दिसंबर तक स्थगित)
कोलकाता- एक फ्लाइट(लगातार कैंसिल)

Posted By: Inextlive